SA vs PAK : पारी की हार से बचने में जुटा पाकिस्तान, आज पहला सेशन अहम

0
218
SA vs PAK
Advertisement

केपटाउन। SA vs PAK सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज चौथे दिन पहले सत्र का खेल अहम रहने वाला है। पाकिस्तान फॉलोआन खेल रहा है और अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 213 रन भी बना लिए हैं। लेकिन इसके बाद भी साउथ अफ्रीका से 208 रन पीछे है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 615 रन बनाए थे। लिहाजा SA vs PAK 2nd Test मैच के चौथे दिन अगर पहले सत्र में पाकिस्तान ने कोई विकेट नहीं खोया तो मैच बचाया जा सकता है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद दूसरी पारी में शतक लगा चुके हैं। बाबर आजम 81 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने 205 रन की पार्टनरशिप की। इसी पार्टनरशिप के आधार पर पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में काफी हद तक संभल पाया है। क्रीज पर शान मसूद 102 रन और खुर्रम शहजाद 8 रन बनाकर टिके हुए हैं। अगर पाकिस्तान को पारी की हार टालनी है तो ना सिर्फ कप्तान को अपनी पारी को दोहरे शतक तक ले जाना होगा। बल्कि टीम के मिडिल ऑर्डर को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

SA vs PAK : 194 रन पर सिमटा पाकिस्तान

SA vs PAK दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान ने तीसरे दिन 64/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम ने 31 और मोहम्मद रिजवान ने 9 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। बाबर 58 और रिजवान 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद टीम बिखर गई और 194 रन ही बना सकी। सईम अयुब इंजरी के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 421 रन की बढ़त मिली। टीम से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट क्वेना मफाका और केशव महाराज को मिले। 1-1 सफलता मार्काे यानसन और वायन मुल्डर के हाथ भी लगी।

Virat Kohli पर फूटा फैंस का गुस्सा, इंग्लैंड दौरे पर खेलने पर सवाल

साउथ अफ्रीका ने 615 रन बनाए

होम टीम साउथ अफ्रीका ने SA vs PAK मुकाबले के दूसरे दिन तीसरे सेशन तक बैटिंग की और 615 रन बनाए। रायन रिकेलटन ने 259 रन की मैराथन पारी खेली। टेम्बा बावुमा और काइल वेरियन ने सेंचुरी लगाई। पाकिस्तान से मोहम्मद अब्बास और सलमान अली आगा ने 3-3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका 2 टेस्ट की SA vs PAK सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम ने पहला मैच 2 विकेट के करीबी अंतर से जीता था। दोनों के बीच इससे पहले 3 टी-20 की सीरीज 2-0 से होम टीम के नाम रही। वहीं वनडे सीरीज पर पाकिस्तान ने 3-0 से कब्जा किया।