SA vs PAK: डेविड मिलर की किलर पारी, पहले टी20 में द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को धोया

0
203
SA vs PAK 1st T20, south africa beat pakistan by 11 runs, david miller, mo. Rizwan
Advertisement

डरबन। SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के पहले टी20 मुकाबले में डेविड मिलर की किलर पारी साथ ही जॉर्ड लिंडे की घातक गेंदबाजी के दम पर 11 रन से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए इस टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने गजब की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। वहीं जिम्बाब्वे सीरीज में नहीं खेलने वाले बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में तो खाता भी नहीं खोल पाए। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए और उसे हार मिली। इस मैच में 48 रन बनाने के साथ 4 विकेट लेने वाले जॉर्ज लिंडे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने खेली किलर पारी

इस मैच में साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही थी और टीम ने 3 विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन, एक छोर पर मौजूद डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली और 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली। मिलर के अलावा जॉर्ड लिंडे ने भी 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से तेज 48 रन बनाए और इन दोनों की पारी के दम पर ही ये टीम 183 रन तक पहुंच पाई। कप्तान क्लासेन ने 12 रन की पारी खेली। पाकिस्तानी की तरफ से SA vs PAK इस मैच में शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 जबकि अब्बास अफरीदी ने 2 जबकि सूफियान मुकीम ने एक विकेट लिया।

रिजवान की पारी हुई बेकार, जॉर्ज लिंडे ने लिए 4 विकेट

साउथ अफ्रीका की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने शानदार बॉलिंग की और उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए कप्तान रिजवान ने 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। बाबर आजम SA vs PAK इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए और वो 4 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए। इस मैच में सईम अयूब ने 31 रन जबकि तैयब ताहिर ने 18 रन की पारी खेली।

Champions Trophy का प्रोमो लॉन्च, पाकिस्तान का जिक्र नहीं; फैंस ने लिए मजे

शाहीन का कमाल, बने टी20 में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

SA vs PAK खेले गए इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने इस मुकाबले में जैसे ही तीसरा विकेट झटका उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हो गए। वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले 20वें गेंदबाज बने हैं। अब शाहीन शाह अफरीदी के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट हैं। दुनिया के सिर्फ तीन ही गेंदबाजों ने अब तक तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट झटके थे। अफरीदी ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ऐसा कर चुके हैं।