हरारे। SA vs NZ: द.अफ्रीका न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज का दूसरा मैच आज शाम साढ़े चार बजे से खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन हरारे क्रिकेट मैदान पर किया जाने वाला है। इसमें द.अफ्रीका की टीम पहला मैच जीतकर आ रही है वहीं न्यूजीलैंड ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। इस सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराने के बाद प्रोटियाज टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। हालांकि इस मुकाबले में द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।
The T20 Tri-Series begins this evening (NZT) against South Africa! Stream LIVE and free on Three Now 📺 LIVE scoring at https://t.co/3YsfR1Y3Sm or the NZC app 📲 #SAvNZ pic.twitter.com/l00VW9JvyT
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 16, 2025
टी20 में रहा है द. अफ्रीका का पलड़ा भारी
वहीं दूसरी ओर कीवी टीम ने मार्च-अप्रैल में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीती गई एकदिवसीय श्रृंखला के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वनडे से पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेली थी। आज SA vs NZ इस मैच में द.अफ्रीका की कप्तानी रासी वान डेर डुसेन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर के पास है। द.अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक टी20 में कुल 15 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से प्रोटियाज का पलड़ा काफी भारी रहा है। उन्होंने कीवियों के खिलाफ 15 में से कुल 11 मैच जीते हैं वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड केवल 4 मैच जीत पाई है और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी।
IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैड टीम घोषित, बशीर की जगह हुई इस गेंदबाज की वापसी
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलता है फायदा
SA vs NZ खेले जाने वाले आज के टी20 मैच का आयोजन जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में किया जाने वाला है। इस मैदान का इतिहास गवाह रहा है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही ज्यादा फायदा मिला है क्योंकि यहां की पिच शुरुआत में बैटिंग के लिए बेहद शानदार रहती है और टीमें बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। 234 रन इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है, जबकि 194 रनों का पीछा भी इसी दौरान किया गया है।
आज हाई स्कोरिंग मुकाबले के आसार
यह सीरीज का दूसरा मैच है और पिच ताजा रहने की उम्मीद है, और 170 के आसपास का स्कोर प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। आज SA vs NZ इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की संभावना है। इस मैदान पर अब तक 60 टी20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मुकाबले जीते हैं वहीं दूसरे नंबर की बैटिंग वाली टीम केवल 24 ही जीत पाई है। यहां का औसतन स्कोर 151 रहा है।
SA vs NZ आज के मुकाबले में दोनों टीमें इस प्रकार है
दक्षिण अफ्रीका: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, गेराल्ड कोएट्जी, नंद्रे बर्गर, नकाबायोमजी पीटर, लुंगी एनगिडी, एंडिले सिमलेन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओरुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।