नई दिल्ली। SA vs NAM : अफ्रीका की associate टीम नामीबिया ने क्रिकेट इतिहास में बड़ा उलटफेर करते हुए फुल मेंबर देश साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से मात दी। शनिवार को दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसमें मेज़बान टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की।
IND Vs AUS : विमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया भिड़ंत, जीत की पटरी पर लौटेगी टीम इंडिया!
साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई
SA vs NAM मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 25 रन के भीतर टीम ने अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। ओपनर क्विंटन डी कॉक केवल 1 रन बनाकर चलते बने, जबकि रीजा हेंड्रिक्स 7 रन ही जोड़ सके। इसके बाद लुहान ड्रे-प्रिटोरियस और रुबिन हरमन ने मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की और स्कोर 50 के पार पहुंचाया।
Shubman Gill ने दिल्ली टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड्स का पहाड़, बाबर-रोहित को छोड़ा पीछे, विराट की बराबरी
जेसन स्मिथ ने संभाली पारी
मिडिल ऑर्डर में जेसन स्मिथ ने 31 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिला।कप्तान डोनोवन फरेरा (4), एंडिले सिमिलाने (11) और जेराल्ड कूट्जी (4) सस्ते में आउट हो गए। योर्न फॉर्च्यून ने अंत में 19 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 134 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
IND vs WI : दिल्ली टेस्ट में भारत की मजबूत, वेस्टइंडीज 378 रन पीछे, जडेजा को 3 विकेट, गिल की सेंचुरी
नामीबिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
नामीबिया के लिए SA vs NAM मैच में रुबिन ट्रम्पलमैन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मैक्स हिंगो ने 2 विकेट लिए, जबकि जेजे स्मिट, बेन शिकोंगो और जेरार्ड इरासमस को एक-एक सफलता मिली। बर्नार्ड शोल्ज़ ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 16 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
MGD RUN 3.0 कल, तीन कैटेगरी में होगा आयोजन
नामीबिया की पारी में भी गिरे जल्दी विकेट
SA vs NAM मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। लौरेन स्टीनकैम्प (13), जैन फ्रायलिंक (7), जेजे स्मिट (13) और लोफ्टी-ईटन (7) जल्दी आउट हो गए। कप्तान जेरार्ड इरासमस ने 21 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा, जबकि मलान क्रूगर ने 18 रन जोड़ते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
Rohit Sharma ने जमकर बहाया पसीना, छक्कों की बरसात में करवाया अपना ही नुकसान
आखिरी ओवर में बढ़ा रोमांच
नामीबिया ने 101 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन विकेटकीपर जैन ग्रीन और रुबिन ट्रम्पलमैन ने संभलकर खेलते हुए मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया। टीम को अंतिम छह गेंदों में 11 रन की जरूरत थी।
पहली गेंद पर ग्रीन ने छक्का जड़ा, दूसरी पर 1 रन और तीसरी पर 2 रन मिले। चौथी गेंद पर ट्रम्पलमैन ने 1 रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। पांचवीं गेंद डॉट रही, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया। आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था, सिमिलाने ने लो फुल टॉस फेंकी और ग्रीन ने मिड-विकेट की दिशा में चौका लगाकर नामीबिया को SA vs NAM मैच में ऐतिहासिक जीत दिला दी।