चेन्नई। Ruturaj Gaikwad: दलीप ट्राफी और एशिया कप से पहले इस वक्त बुची बाबू टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जारी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 के अंदाज में बैटिंग की। इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के भी जड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गायकवाड़ ने 122 गेंदों में शतक पूरा किया और 144 गेंदों में कुल 133 रन बनाए।
Hundred Unlocked 1️⃣0️⃣0️⃣
Ruturaj leading with the bat up in the Buchi Babu Tournament 2025-26. 🏏#MCA #mcacricket #cricketmaharshtra #TeamMaharashtra #TeamMaha #RuturajGaikwad pic.twitter.com/BBbPXa4qgS— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) August 26, 2025
अर्शीन कुलकर्णी ने भी महाराष्ट्र के लिए लगाया शतक
बुची बाबू टूर्नामेंट में तीसरे राउंड के इस मैच में Ruturaj Gaikwad से पहले अर्शीन कुलकर्णी ने भी शतक लगाया था। इस मैच के पहले गायकवाड़ और अर्शिन कुलकर्णी के बीच 220 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। कुलकर्णी ने भी 146 रन की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ और अर्शिन कुलकर्णी के बीच 220 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। कुलकर्णी ने भी 146 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में फिलहाल रुतुराज गायकवाड़ की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
KCL 2025: डेब्यू मैच में हैट्रिक और झटके 5 विकेट, 30 साल के गेंदबाज ने मचाया धमाल
छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में रन नहीं बना पाए थे गायकवाड़
Ruturaj Gaikwad ने उत्कर्षा संग लिए सात फेरे, शेयर की तस्वीरें
बुची बाबू टूर्नामेंट आगामी 2025-26 घरेलू सेशन के लिए एक अभ्यास मैच है। महाराष्ट्र के कप्तान Ruturaj Gaikwad का प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा नहीं था था। छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले राउंड के मैच में उनकी टीम को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में रुतुराज का बल्ला नहीं चला, वह पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीएनसीए प्रेसिडेंट 11 के खिलाफ दूसरे मैच में वह नहीं खेले।
RCA का मेगा प्लान, 33 जिलों में स्टेडियम बनाने की योजना, 6 सदस्यीय डवलपमेंट कमेटी का गठन
गायकवाड़ को बीच में छोडऩा पड़ा था आईपीएल
आपको बता दें कि Ruturaj Gaikwad का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से उतना अच्छा नहीं रहा था। चोट की वजह से वह आईपीएल 2025 में भी बीच सीजन से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम में उन्हें जगह तो मिली लेकिन वहां दोनों अनऑफिशियल टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला। वहीं, निजी कारणों की वजह से उन्होंने यॉर्कशायर के साथ काउंटी कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया था। ऐसे में वह अब इस टूर्नामेंट में खेलकर फॉर्म में वापस आने की कोशिश कर रहे हैं।