Roston Chase : रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान

77
Roston Chase appointed as captain of West Indies Test team, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Roston Chase : वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है। दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑलराउंडर रोस्टन चेज को वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वे क्रैग ब्रैथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने मार्च 2025 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। ब्रैथवेट के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने 39 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें से टीम को केवल 10 जीत मिली, जबकि 22 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

2023 में खेला था आखिरी टेस्ट, अब सीधे कप्तान

रोस्टन चेज (Roston Chase) ने आखिरी बार मार्च 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद वे टेस्ट टीम से बाहर रहे और टीम ने इस दौरान 13 टेस्ट मैच खेले। हालांकि अब उनकी जोरदार वापसी हुई है और सीधे उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। चेज इससे पहले एक वनडे और एक टी-20 में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

Cricket: भीनमाल में सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अब 27 मई से, स्टेडियम बुक होने से बदलनी पड़ी तारीखें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी पहली सीरीज

चेज की अगुआई में वेस्टइंडीज की टीम 25 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी। यह सीरीज ब्रिजटाउन से शुरू होगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने बताया कि कप्तानी के लिए डेटा-आधारित और साइकोमेट्रिक टेस्ट जैसे आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 6 खिलाड़ियों पर विचार किया गया था:

  • जॉन कैम्पबेल

  • टेविन इमलाच

  • जोशुआ दा सिल्वा

  • जस्टिन ग्रीव्स

  • जोमेल वारिकन

  • रोस्टन चेज (Roston Chase) (चयनित)

PKL 2025 : आ रहा है ’पंगा’ लेने का सीजन, प्रो कबड्डी का ऑक्शन 31 मई और 1 जून को मुंबई में

CWI अध्यक्ष और कोच ने Roston Chase को लेकर क्या कहा?

CWI अध्यक्ष डॉ. किशोर शैलो ने कहा,

“यह चयन प्रक्रिया वेस्टइंडीज क्रिकेट की सबसे सोच-समझकर की गई प्रक्रिया थी।”

टीम कोच डैरेन सैमी ने कहा,

“चेज को ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों का सम्मान मिला है। उनमें टीम को आगे ले जाने की लीडरशिप क्वालिटी है।”

Share this…