टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ खास होगी हमारी रणनीति: Ross Taylor

0
457

नई दिल्ली। Ross Taylor: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) का मानना है कि भारत से उसकी सरजमीं पर खेलना किसी भी टीम के लिये सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हालांकि टेलर ने आगामी टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) से निपटने की अपनी योजना के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। भारत और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत कानपुर में 25 नवंबर से होगी।

India Vs New Zealand 3rd T20: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव

यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र का हिस्सा होगी। Ross Taylor ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह चुनौती होगी, पर इसके लिये तैयार हूं। मुझे लगता है कि भारत से उसकी सरजमीं पर खेलना या ऑस्ट्रेलिया से विदेशों में खेलने से ज्यादा मुश्किल चुनौती और कोई नहीं है। इस समय शायद टेस्ट क्रिकेट में ये दो सबसे बड़ी चुनौतिया हैं।’’ टेलर ने रविवार को कहा, ‘‘लेकिन बतौर टीम हम इसके लिये तैयार हैं और हम जानते हैं कि हम अंडरडॉग हैं लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।’’

ICC का सीईओ बना ये दिग्गज, क्रिकेट आस्ट्रेलिया में 8 साल निभाई अहम भूमिका

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप भारत से उसकी सरजमीं पर खेलते हो तो आप हमेशा ही अंडरडॉग होते हो, भले ही दुनिया की नंबर एक टीम हो या नहीं हो।’’ अनुभवी बल्लेबाज टेलर ने कहा कि अश्विन  और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन जोड़ी से निपटना ही न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट सीरीज में अहम चीज होगी। जब उनसे पूछा गया कि अश्विन की गेंदबाजी से निपटने के लिये उनके पास क्या योजना है तो टेलर ने कहा, ‘‘मैं यहां अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना चाहता। मैं नहीं जानता कि भारत किन खिलाड़ियों को उतारने का फैसला करता है, अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी भूमिका निभायी थी।’’

India Vs New Zealand 3rd T20: रोहित के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Ross Taylor ने कहा, ‘‘वे तीन स्पिनर उतारेंगे या दो स्पिनर, निश्चित रूप से अश्विन इनमें से एक होंगे। वे काफी अच्छे गेंदबाज हैं, विशेषकर इन परिस्थितियों में, और सीरीज कैसे जायेगी, इसमें हम उन्हें किस तरह खेलते हैं, यह अहम भूमिका अदा करेगा।’’

उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से भी सतर्क रहने की सलाह दी। टेलर ने कहा, ‘‘नयी गेंद ओर रिवर्स स्विंग के साथ तेज गेंदबाजी हमेशा अहम होती है। लेकिन यहां स्पिन अकसर बड़ी भूमिका निभाती है इसलिये अगर हम यह मानेंगे कि केवल स्पिन ही अहम होगी तो हम अनाड़ी हो सकते हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here