Rohit-Virat खेल सकते हैं विजय हजारे ट्रॉफी, आगामी चयन के लिए BCCI की शर्त

213
Rohit-Virat may play vijay hazare trophy, if they want to stay with team, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Rohit-Virat: जनवरी में न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के कम से कम तीन या चार विजय हजारे ट्रॉफी मैचों में खेलने की उम्मीद है। बशर्ते उनका लक्ष्य 2027 विश्व कप में खेलने का हो। दक्षिण अफ्रीका वनडे के समापन और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के शुरु होने के बीच दिल्ली और मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम छह दौर के मैच होंगे। राष्ट्रीय चयनकर्ता उम्मीद करेंगे कि यह उम्रदराज जोड़ी 50 ओवरों के इन मैचों में खेले। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक फिट और उपलब्ध केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी से घरेलू क्रिकेट खेलने की उम्मीद की जाती है।

Vijay Hazare Trophy 2021: राजस्थान की टीम घोषित, मेनारिया को कमान

ICC Women’s WC: भारत की हार से अंकतालिका में टॉप 4 के लिए होड़, नेट रन रेट पर फंसेगा पेंच

दोनों खिलाड़ियों से कम से कम तीन दौर खेलने की उम्मीद

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे और 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के बीच पांच सप्ताह का समय है।’ सूत्र ने कहा, ‘विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू होगी। मुंबई के लिए छह दौर के मैच होंगे। Rohit-Virat से टीम से जुडऩे से पहले कम से कम तीन दौर खेलने की उम्मीद की जाएगी।’ यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि दोनों को लय में आने के लिए थोड़ा घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ सकता है और वे भारत ए सीरीज में खेल सकते थे।

Rashid Khan ने रचा इतिहास, पूरे किए 200 वनडे विकेट

आर अश्विन भी घरेलू क्रिकेट खेलने की कर चुके है वकालत

अश्विन ने कहा था, ‘अगर आपको Rohit-Virat की सेवाओं की जरूरत है तो आपको कोई रास्ता निकालना होगा। उदाहरण के लिए भारत ए सीरीज हुई थी इसलिए आपको उन्हें ऐसी सीरीज में खेलने के लिए कहना होगा क्योंकि 50 ओवरों का क्रिकेट ज्यादा नहीं होता है। उन्हें कहना चाहिए था कि अगर आप सीरीज नहीं खेलते हैं तो आप योजना में फिट नहीं बैठते हैं।’ अश्विन ने कहा, ‘अगर यह सीरीज नहीं तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी क्योंकि इससे पता चलेगा कि वे किस तरह की फॉर्म में हैं।’

Share this…