Rohit Sharma ही संभालेंगे चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया की कमान!

0
131
Rohit Sharma
Advertisement

मुंबई: Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को Champions Trophy 2025 तक भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए रखना तय कर लिया है। शनिवार और रविवार को मुंबई में हुई रिव्यू मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। रोहित की कप्तानी में टीम ने हाल के वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड और 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब शामिल है। इसके अलावा, उनकी लीडरशिप में टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल तक पहुंची।

Vijay Hazare Trophy : विदर्भ और हरियाणा सेमीफाइनल में, करुण नायर का लगातार चौथा शतक

बैठक में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भविष्य का कप्तान बनाने पर भी चर्चा हुई। हालांकि, उनकी बार-बार चोटिल होने की समस्या के चलते इस पर सहमति नहीं बन पाई। BCCI का मानना है कि Rohit Sharma के अनुभव से टीम को स्थिरता मिलेगी और नए कप्तान की तलाश के लिए पर्याप्त समय भी मिल सकेगा।

Jasprit Bumrah चोट के कारण मिस कर सकते हैं Champions Trophy 2025 के कुछ मैच

ऑस्ट्रेलिया सीरीज की समीक्षा कर रहा बोर्ड

बीसीसीआई मुंबई में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही है। भारत के 3-1 से हारने के बाद Rohit Sharma की कप्तानी पर संकट है, क्योंकि वे बैट से भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से बाइलैटरल सीरीज हारी है। टीम को आखिरी पराजय 2014 में मिली थी। इससे पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 3-0 की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इन दोनों हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023-25 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।

Ishan Kishan : डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन, फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं, भड़के फैंस

बुमराह के नाम पर चर्चा

रिव्यू मीटिंग में बुमराह को कप्तान बनाए जाने पर चर्चा हुई, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट जीता था, हालांकि सिडनी में टीम को 6 विकेट की पराजय झेलनी पड़ी, लेकिन इस सीरीज में बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ हुई। वे 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुने गए। बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माने जाते हैं। लेकिन टीम इंडिया की नियमित कप्तानी में उनके नाम पर पेंच उनकी फिटनेस को लेकर आ रहा है।