मुंबई। Rohit Sharma: टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा अब ओडीआई रिटर्न की तैयारियों में जुटे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। उससे पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अभिषेक नायर से मदद ली है। अभिषेक नायर वही इंसान हैं, जिन्होंने करीब 14 साल पहले रोहित शर्मा का करियर सही पटरी पर लाने में उनकी मदद की थी।
Suresh Raina मुश्किल में फंसे, ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में ईडी ने किया तलब, आज होंगे पेश
वेकेशन पर दिखे वीडियो के बाद हुए थे ट्रोल
अभी कुछ दिन पहले ही Rohit Sharma का यूनाइटेड किंगडम में वैकेशन से लौटने का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो को देख लोगों ने रोहित को मोटापे के लिए जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। मगर अब भारतीय ओडीआई टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की है, जिसमें वो जिम में अभिषेक नायर के साथ अभ्यास करते दिख रहे हैं। यह दर्शाता है कि वो अपनी फिटनेस और मैदान में वापसी को लेकर सीरियस हो गए हैं।
PAK vs WI: सील्स के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने 202 रनों से हराया; 34 साल बाद जीती सीरीज
टीम इंडिया के सहायक कोच रह चुके हैं नायर
अभिषेक नायर को इसी साल अप्रैल में भारतीय टीम में सहायक कोच के पद से निकाल दिया गया था। उसके बाद उन्हें वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक ने आईपीएल 2025 के मध्य में केकेआर टीम को जॉइन भी किया था। जहां तक Rohit Sharma और अभिषेक शर्मा की बात है, वो पहले एकसाथ खेल चुके हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है।
पहले भी रोहित शर्मा को ट्रेनिंग दे चुके हैं अभिषेक
करीब 14 साल पहले भी अभिषेक नायर ने Rohit Sharma को ट्रेनिंग दी थी। यह उन दिनों की बात है जब रोहित को 2011 वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं चुना गया था। उन दिनों अभिषेक नायर ने रोहित को फिटनेस और स्किल सेट बेहतर करने में बहुत मदद की थी। अभिषेक खुद बता चुके हैं कि उन दिनों मैदान का नवीकरण किया जा रहा था, तब उन्होंने रोहित से मिट्टी खोदने और किसी कंस्ट्रक्शन वर्कर की तरह काम करवाया था। अभिषेक नायर जितना हो सकता था रोहित शर्मा को पुश कर रहे थे। उन्होंने ‘हिटमैन’ से लकड़ी काटने और टायर उठाने जैसे काम करवाए थे।