Ranji Trophy में जारी रहा रोहित, पंत, जायसवाल का फ्लॉप शो, रवींद्र जडेजा चमके

0
176
Rohit sharma, rishabh Pant, Jaiswal flop show in Ranji Trophy, Ravindra Jadeja shines
Advertisement

नई दिल्ली। Ranji Trophy के फेज-2 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों का फ्लॉप शो जारी रहा। मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन दोनों बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे। उनकी 54 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद रोहित 28 और यशस्वी 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, शार्दूल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 113 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन के अंत तक मुंबई ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 274 रन बनाए।

दूसरी ओर, राजकोट में खेले गए Ranji Trophy मुकाबले में सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से मात दी। दिल्ली की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में केवल 17 रन बनाए। दोनों पारियों में पंत को अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आउट किया। शार्दूल ठाकुर की पारी और सौराष्ट्र के प्रदर्शन ने दिन का आकर्षण बटोरा, जबकि बड़े सितारे अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे।

मुंबई के हाल खराब, शार्दुल ने बचाया

Ranji Trophy के अहम मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई का प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बेहद खराब रहा। एक समय टीम ने एक समय 101 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया था। ऐसे में 8वें नंबर पर उतरे शार्दूल ठाकुर ने तनुष कोटियान के साथ मिलकर टीम की वापसी कराई। स्टंप्स तक दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी हो चुकी है। शार्दूल 113 और कोटियान 58 रन पर नाबाद हैं।

इससे पहले पहली पारी में जम्मू एंड कश्मीर 206 और मुंबई 120 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मुंबई की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 3 और यशस्वी जायसवाल ने 4 रन बनाए थे। पहली पारी में भी शार्दूल ठाकुर (51 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

IND vs ENG 2nd T20 : अभिषेक शर्मा के खेलने पर सस्पेंस, अभ्यास के दौरान हुए थे चोटिल

सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र ने दिल्ली को एकतरफा अंदाज में हराया। दिल्ली की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 94 रन पर सिमट गई, जिससे सौराष्ट्र को जीत के लिए महज 12 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। पहले दिन सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाकर 83 रनों की बढ़त हासिल की थी, जबकि दिल्ली पहली पारी में सिर्फ 188 रन बना सकी।

रवींद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन

सौराष्ट्र की इस जीत में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 12 विकेट चटकाए—पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट। इसके साथ ही बल्ले से भी उन्होंने 38 रन का योगदान दिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।