Rohit Sharma ने जमकर बहाया पसीना, छक्कों की बरसात में करवाया अपना ही नुकसान

166
Rohit Sharma reached shivaji park for practice, broke glass of his own car, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Rohit Sharma: टीम इंडिया की कप्तानी से हटाए जाने और करियर पर उठ रहे सवालों ने शायद रोहित शर्मा को ज्यादा ही प्रेरित कर दिया है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज शुरू होने से 9 दिन पहले मुंबई में ‘हिटमैन’ ने बैटिंग का जमकर अभ्यास किया और इस दौरान फैंस को भी खूब एंटरटेन किया। मगर छक्के-चौकों की बारिश से माहौल बनाने के चक्कर में रोहित ने अपना ही नुकसान कर लिया क्योंकि रोहित के लगाए एक शॉट के बाद गेंद मैदान के बाहर खड़ी उनकी ही लग्जरी कार पर जाकर गिर गई।

Suryakumar Yadav टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

मशहूर शिवाजी पार्क पहुंचे थे रोहित

टीम इंडिया के स्टार ओपनर Rohit Sharma पिछले कुछ दिनों से लगातार मुंबई में ही प्रैक्टिस में जुटे हैं। ऐसे ही एक प्रैक्टिस सेशन के लिए वो शुक्रवार को मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने नेट्स में काफी देर तक बल्लेबाजी करते हुए अपनी धार वापस हासिल करने की कोशिश की। इस दौरान शिवाजी पार्क में मौजूद कई बच्चे और युवा खिलाड़ी रोहित को देखते रहे। वहीं मैदान से बाहर भी रोहित को देखने के लिए भारी भीड़ लगी पड़ी थी। ऐसे में शुरुआत में कुछ वक्त आराम से बैटिंग करने के बाद रोहित ने अपना विस्फोटक अंदाज फैंस को दिखाया और बड़े-बड़े शॉट्स जमाए।

ICC Women’s WC: न्यूजीलैंड ने जीत के साथ अंकतालिका में खोला खाता, बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान

एक बड़े शॉट से फोड़ दिया कार का शीशा

रोहित के कई शॉट मैदान से बाहर भी गिर रहे थे। लेकिन, एक छक्का तो उन्होंने ऐसा मारा, जिसने उनका ही नुकसान कर दिया। असल में Rohit Sharma ने मिडविकेट की ओर एक ऊंचा शॉट जमाया और गेंद सीधे मैदान से बाहर जाकर गिरी। मगर ये गेंद पार्क के बाहर खड़ी रोहित शर्मा की ही कार पर जाकर गिर गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक फैन को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो रोहित की ही कार है, जिसके शीशे पर बॉल गिरी। हालांकि कार पर बॉल लगने का वीडियो या फोटो तो अभी तक सामने नहीं आई लेकिन जैसे ही बॉल गिरी, एक जोर की आवाज वीडियो में जरूर सुनाई दी। यहां तक कि रोहित भी उस तरफ इशारा करते हुए नजर आए और उनके चेहरे पर हंसी नजर आ रही थी।

IPL 2026 Auction : दिसंबर में भारत में हो सकती है नीलामी, एक टीम से अधिकतम 6 खिलाड़ी होंगे रीटेन

सवा 4 करोड़ की कार को पहुंचाया नुकसान

रोहित की ये कौन सी कार थी, ये तो साफ नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के मुताबिक, रोहित ने अपनी नई लैम्बॉर्गिनी उरूस कार का ही शीशा फोड़ा है। Rohit Sharma ने कुछ वक्त पहले ही नारंगी रंग की नई उरूस एसई खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब सवा 4 करोड़ रुपये है। रोहित अक्सर इस कार में ही हर जगह घूमने जाते हैं और हाल के दिनों में जब भी प्रैक्टिस के लिए रिलायंस स्टेडियम या किसी और जगह गए, तो इसी कार से पहुंचे। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित की यही कार बाहर खड़ी थी और उस पर ही गेंद जाकर गिरी।

Share this…