Rohit Sharma बोले-अभी रिटायर नहीं हो रहा, क्रिकेट नहीं छोड़ रहा

0
231
Rohit Sharma
Advertisement

सिडनी। Rohit sharma : टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बड़ा बयान दिया है। रोहित ने कहा कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं। हिटमैन ने अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने ये भी बताया कि सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से वो बाहर क्यों रहे। Rohit sharma ने साफ कर दिया है कि वो अभी क्रिकेट को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।

रोहित ने शनिवार को ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, ’मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं। मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा। अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे।’

रोहित ने बताया गंभीर और अगरकर से क्या बात हुई?

रोहित ने कहा, ’मेरी चीफ सलेक्टर और हेड कोच से बात हुई। मैंने ही उनको बताया कि सिडनी का मुकाबला टीम के लिए काफी अहम है और टीम में वो ही प्लेयर होने चाहिएं जो फॉर्म में हों। हालांकि ये निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म प्लेयर खेलें।’ रोहित ने इस दौरान यह बात भी स्पष्ट कर दी कि सिडनी में आकर ही मैंने इस बात पर फैसला किया कि मुझे यहां आकर नहीं खेलना है, क्योंकि वो न्यूईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहते थे।’

IND vs AUS : सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की हाल पतली, लंच तक स्कोर 5/101

दूसरे नहीं तय करेंगे मेरा भविष्य : Rohit sharma

Rohit Sharma ने इस दौरान अपने रिटायरमेंट प्लान पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा, ’मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं कि 5 या 6 महीने बाद क्या होने वाला है। बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या निर्णय लेने होंगे। मुझे अपने आप पर विश्वास है कि मुझे क्या करना है। कोई माइक लेकर या लैपटॉप लेकर बैठा है, वो ये चीजें तय नहीं कर सकता है।’

Karun Nair ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया रनों का पहाड़, बिना आउट हुए ठोके 542 रन

पता है कब क्या करना है

रोहित ने इस दौरान यह भी कहा, ’मैं सेंसेबल आदमी हूं, 2 बच्चों का बाप हूं तो मुझे ये बात पता है कि मुझे कब क्या फैसला लेना है। मैं 2007 में जब से टीम में आया हूं तब से यही बात सोची है कि मुझे अपने आपको जिताना है।’ Rohit Sharma ने इस दौरान कहा कि मुझे लगता है वह मैं करता हूं, मैं दूसरे लोगों के बारे में नहीं सोचता हूं।