Rohit Sharma टी20 में बल्लेबाजी और फील्डिंग में बनाए ये रिकॉर्ड

0
320
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आइसीसी टी 20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली। हालांकि टीम इंडिया इस जीत के बावजूद निराशा के साथ वापस लौटी। टूर्नामेंट के पहले दो मैच में मिली हार की वजह से टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। सोमवार को खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए नामीबिया को 132 रन पर रोका। रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 15.2 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया।

Presidents Cup:  मनु भाकर और राही ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई 

Rohit Sharma का तूफानी अर्धशतक 

नामीबिया के खिलाफ Rohit Sharma ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के के दम पर उन्होंने 56 रन की पारी खेली। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था। धमाकेदार पारी खेलने वाले रोहित को उनकी बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है लेकिन वह एक शानदार फील्डर भी हैं। नामीबिया के खिलाफ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कैचिंग का नया रिकॉर्ड बना डाला। इस मैच में उन्होंने तीन कैच पकड़े और इस फार्मेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय बने गए।

Ind vs NZ T20 मैच की जयपुर में तैयारियां जोरों पर, 17 नवंबर को होगा मैच

Rohit Sharma के नाम सबसे ज्यादा टी20 कैच

टी20 इंटरनेशनल में अब Rohit Sharma कैच लेने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर आ गए हैं। नामीबिया के खिलाफ तीन कैच लेकर उन्होंने इसकी संख्या 44 कर ली। इसके साथ ही 42 कैच लेने वाले सुरेश रैना को रोहित ने दूसरे स्थान पर धकेल दिया। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 94 टी20 में रैना के बराबर 42 कैच हैं। हार्दिक पांड्या ने 54 टी20 में 34 जबकि रवींद्र जडेजा ने 55 मैच खेलकर 22 कैच पकड़े हैं।

ACB : 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी ऑस्टे्लियाई टीम

Rohit Sharma ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 3 हजार रन

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। दाएं हाथ के 34 वर्षीय बल्लेबाज अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने सोमवार को नामीबिया के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में एक में बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने इस दौरान चौके के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here