Rohit Sharma ने विराट और कपिल देव को पीछे छोड़ा

0
214

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया के लिए एक नया कीर्तिमान बनाया है।  एक तरह से हिटमैन रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के सभी कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है।

IPL 2022 Mega Auction: जानिए, राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन की प्लानिंग 

टीम इंडिया का जीत प्रतिशत रहा 83.33 फीसदी 

Rohit Sharma सबसे कम वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10 जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ 12 वनडे इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और इनमें से सिर्फ दो ही मैच हारे हैं। पिछले मैच से वे टीम इंडिया के नियमित कप्तान भी बन गए हैं। रोहित की कप्तानी में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 83.33 रहा है।

Ind vs WI ODI Series: तीसरे मैच में इस बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

रोहित ने इस मामले में सभी कप्तानों को पीछे छोड़ा 

इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिनकी कप्तानी में भारत को 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों में दसवीं जीत मिली थी। विराट कोहली के बाद कपिल देव (15), मोहम्मद अजरुद्दीन (17), सौरव गांगुली (19), राहुल द्रविड़ (20), एमएस धोनी (22), सचिन तेंदुलकर (29) और सुनील गावस्कर (33) इस सूची में शामिल हैं।

Ind vs SL Test Series : इन चार खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टीम में नहीं किया जाएगा शामिल

बल्ले से कमाल नहीं कर पाए रोहित 

हालांकि, इस मुकाबले में Rohit Sharma बल्ले से शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके और 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। पहले वनडे में उन्होंने 51 गेंदों में 60 रनों की दमदार पारी खेली थी। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि भारतीय टीम ने दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here