Rohit Sharma वनडे वर्ल्ड कप प्लान में नहीं, ये तूफानी बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

189
Rohit Sharma indian team management not considering rohit sharma for odi world cup, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Rohit Sharma से हाल ही में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई। उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया में 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में दमखम दिखाएंगे। दोनों मार्च 2025 के बाद भारतीय जर्सी में दिखेंगे। हालांकि, एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि रोहित और कोहली का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं खिंचने वाला। दोनों भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2027 प्लान में नहीं हैं।

ICC Women’s WC: द. अफ्रीका की जीत से भारत का टॉप स्पॉट खतरे में, ऐसे हैं अंकतालिका के समीकरण

अपने आखिरी पड़ाव पर हैं रोहित-विराट: रिपोर्ट

एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि Rohit Sharma और विराट दोनों ‘अपने आखिरी पड़ाव पर’ हैं। दोनों आने वाले महीनों में या तो संन्यास ले लेंगे या वनडे से बाहर हो जाएंगे। रोहित फिलहाल 38 साल के हैं जबकि कोहली अगले महीने नवंबर में 37 साल के हो जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चयनकर्ता अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल की प्रगति से बेहद प्रभावित हैं और इन बल्लेबाजों को जल्द ही वनडे सेटअप में शामिल किया जा सकता है। वहीं, 25 वर्षीय अभिषेक को वनडे क्रिकेट में रोहित के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। रोहित ओपनिंग करते हैं।

Sanju Samson टीम से बाहर क्यों ? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम पर उठे सवाल

टीम प्रबंधन को ओपनर के रूप में अभिषेक से उम्मीदें

हालांकि अभिषेक ने अभी तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है। अभिषेक ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कमाल की छाप छोड़ी है। बतौर ओपनर अभिषेक ने हाल ही में एशिया कप 2025 में सात मैचों में सर्वाधिक 314 रन बनाए। उनका 200.00 का जबर्दस्त स्ट्राइक रेट रहा। वह पावरप्ले में गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ते हैं, जिससे विरोधी टीम दबाव में घिर जाती है। सूत्र ने कहा, ‘अभिषेक टी20 में छह ओवर के पावरप्ले में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सोचिए अगर उन्हें 10 ओवर मिल जाएं और वह टिक रहें तो क्या होगा। वह Rohit Sharma से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और कमाल की शुरुआत दिला सकते हैं।’

Share this…