मुंबई। Rohit Sharma : एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं ये 13 सितंबर के बाद तय होगा। दरअसल, 13 सितंबर को Rohit Sharma का बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद रोहित के खेलने पर फैसला होगा। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि रोहित को योयो टेस्ट के अलावा ब्रोंको टेस्ट भी देना होगा।
Rohit Sharma टी20 में बल्लेबाजी और फील्डिंग में बनाए ये रिकॉर्ड
Rohit Sharma इस दौरान दो-तीन दिन सीओई में ही रहेंगे। 11 से 15 सितंबर तक सीओई के ग्राउंड-1 पर दलीप ट्रॉफी का फाइनल भी खेला जाना है। ऐसे में रोहित का टेस्ट सेंटर के ही दूसरे मैदान पर होगा। इस टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर ही उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह तय होगी।
BCCI : राजीव शुक्ला बने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष, रोजर बिन्नी ने दिया इस्तीफा
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी। सीरीज का पहला टी20 29 अक्टूबर को कैनबरा में, दूसरा 31 अक्टूबर को एमसीजी में, 2 नवंबर को तीसरा टी20 होबार्ट में, 6 नवंबर को चौथा टी20 गोल्ड कोस्ट में और पांचवा टी20 मुकाबला 8 नवंबर को गाबा में खेला जाएगा।
मार्च में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला
38 साल के रोहित मार्च से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला। इसमें उन्होंने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। Rohit Sharma फिलहाल, अपने करीबी दोस्त और भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के BKC स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं।