Rohit Sharma पहली बार बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

223
Rohit Sharma became number-1 ODI batsman, broke Sachin Tendulkar record, latest cricket news
Advertisement

दुबई। Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने अपने शानदार करियर में नया मुकाम हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में रोहित पहली बार वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह स्थान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के पास था। रोहित अब 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

38 साल और 182 दिन की उम्र में Rohit Sharma वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (38 साल, 73 दिन) को पीछे छोड़कर बनाया है।

IND vs AUS : बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मैच रद्द

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में Rohit Sharma का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में शतक जमाते हुए भारत को जीत दिलाई। तीन मैचों में रोहित ने 101 की औसत से कुल 202 रन बनाए, जिससे उन्हें रैंकिंग में यह बड़ी छलांग मिली।

Rohit Sharma को देना होगा फिटनेस टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेलेंगे वनडे सीरीज!

तीसरे वनडे में 74 रन की पारी खेलने के बावजूद विराट कोहली एक स्थान नीचे खिसककर अब छठे स्थान (725 पॉइंट्स) पर पहुंच गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने एडिलेड में अर्धशतक जड़कर अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और अब वे 9वें स्थान पर हैं।

PCB से खुली बगावत पर उतरे मो. रिजवान, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से इंकार

वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय

रोहित शर्मा से पहले केवल चार भारतीय बल्लेबाज वनडे में नंबर-1 रैंक तक पहुंचे हैं—

क्रमांक खिलाड़ी उपलब्धि का वर्ष
1 सचिन तेंदुलकर 1996
2 एम.एस. धोनी 2009
3 विराट कोहली 2013
4 शुभमन गिल 2024
5 Rohit Sharma 2025

PAK vs SA: द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रनों से रौंदा, बाबर का खाता भी नहीं खुला

राशिद खान बने वनडे के नंबर-1 गेंदबाज

गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के कुलदीप यादव एक स्थान गिरकर सातवें स्थान पर पहुंच गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दो पायदान ऊपर उठकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। स्पिनर एडम जम्पा ने भी भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चार विकेट लेकर अपनी स्थिति मजबूत की और अब 12वें स्थान पर हैं।

Shreyas Iyer की इंजरी पर बड़ी अपडेट, आईसीयू से आए बाहर; टला जानलेवा खतरा

अजमतुल्लाह उमरजई ऑलराउंडर्स में टॉप पर कायम

ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 334 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 302 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टॉप-8 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Share this…