Rishabh Pant नहीं खेल सकेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज, अभी नहीं उबरे चोट से

377
Rishabh Pant will miss Test series against West Indies due injury, latest news
Advertisement

नई दिल्ली। Rishabh Pant : टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और वे इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के बाद Rishabh Pant की रिकवरी धीमी रही है और हाल ही में उनके पैर में दोबारा सूजन बढ़ गई है। पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पंत के पैर से पट्टा हटा दिया गया है और वे चलने-फिरने में सहज महसूस कर रहे हैं, लेकिन अचानक बढ़ी सूजन ने उनकी वापसी को फिलहाल रोक दिया है।

IND vs PAK : एशिया कप सुपर 4 में ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड दौरे पर लगी थी चोट

Rishabh Pant को यह चोट जुलाई में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान लगी थी। इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते समय गेंद उनके दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी और फ्रैक्चर हो गया। इसके बावजूद पंत ने उसी मैच में बल्लेबाजी की थी, लेकिन ओवल टेस्ट से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था। उसी के बाद से पंत अभी तक क्रिकेट मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं।

SL vs BAN : बांग्लादेश का बड़ा उलटफेर, सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पीटा

सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे अपडेट

चोट के बाद Rishabh Pant लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिकवरी की जानकारी देते रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके पैर से पट्टा हटा हुआ दिखा, लेकिन अंगूठे पर पट्टी बंधी थी। इसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पंत पूरी तरह फिट हो जाएंगे और टीम में वापसी करेंगे। लेकिन ताजा अपडेट टीम इंडिया के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली है।

IND vs PAK : आईसीसी का पाकिस्तान को झटका, सुपर-4 मैच में भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

कब और कहां खेली जाएगी भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर की शुरुआत में भारत का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

Share this…