नई दिल्ली। Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन +षभ पंत चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके जूते पर लगी थी, जिससे उनके पैर का अंगूठा फ्रेक्चर हो गया था। इसके चलते वो सीरीज से बाहर हो गए थे। पंत अभी इस पैर की इस चोट से उबर नहीं पाए हैं। जिसके चलते वह एशिया कप का भी हिस्सा नहीं बन सके थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुने गए। हालांकि, अब पंत वापसी की राह पर हैं।
ICC Women’s WC: द. अफ्रीका की जीत से भारत का टॉप स्पॉट खतरे में, ऐसे हैं अंकतालिका के समीकरण
तीन महीने बाद रणजी से करेंगे वापसी
ऋषभ पंत एक लंबे इंतजार के बाद मैदान पर लौटने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग तीन महीने चोटिल रहने के बाद वह रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। Rishabh Pant ने दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को 25 अक्टूबर से दिल्ली में होने वाले मैच में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। हालांकि, इसके लिए उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस की जरूरत होगी। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह दिल्ली टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पंत के दाहिने पैर की जांच करेगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके साथ कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती।
Sanju Samson टीम से बाहर क्यों ? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम पर उठे सवाल
साउथ अफ्रीका सीरीज में मिल सकता है पंत को मौका
पंत ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है कि वह दिल्ली कैंप से कब जुड़ सकते हैं। हालांकि, 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में खेलना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। बता दें, भारत को 14 नवंबर से घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर, Rishabh Pant समय पर फिट हो जाते हैं तो रणजी ट्रॉफी के बाद उनकी टीम इंडिया में भी वापसी हो सकती है। फिलहाल उनकी जगह ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में मौके मिल रहे हैं और उन्होंने इस मौकों का पूरा फायदा भी उठाया है।