Rishabh Pant इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई जाएंगे, BCCI उठाएगा जिम्मेदारी

0
343
Rishabh Pant may shift Delhi or Mumbai for treatment, BCCI will take responsibility

देहरादून। Rishabh Pant: शुक्रवार सडक़ दुर्घटना में घायल हुए टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर नई अपडेट सामने आई है। अब तक सबसे बड़ी टेंशन इस बात यह थी कि पंत की चोट कितनी गहरी है। हालांकि अब रिपोर्ट्स में उनके एक्सीडेंट के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है। ऋषभ पंत के कोच देवेंद्र शर्मा ने बताया कि परिवार को पंत की हालत की जानकारी दी गई है। वह स्थिर हैं और लंबे इलाज की आवश्यकता है। उनके घुटने में लिगामेंट की चोट है और इसके इलाज की जरूरत है।

Rishabh Pant: बड़ी अपडेट, पंत की बायीं आंख के ऊपर चोट, घुटने का लिगामेंट फटा, फ्रेक्चर नहीं

आगे के इलाज की पूरी जिम्मेदारी बीसीसीआई उठाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देहरादून के मैक्स अस्पताल को इलाज नहीं करने की सलाह दी है। उन्हें जल्द ही आगे के इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई ले जाया जाएगा। बता दें कि Rishabh Pant बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं, ऐसे में बोर्ड उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगा। पंत के ब्रेन और स्पाइन के स्कैन नॉर्मल बताए जा रहे हैं। इधर, यह भी कहा जा रहा है कि देहरादून जाने से पहले ऋषभ पंत के एक दोस्त ने उन्हें अकेले गाड़ी से रुड़की न जाने की सलाह दी थी, लेकिन ऋषभ पंत ने बात नहींं मानी और उन्होंने कहा कि वह मैनेज कर लेंगे।

Rishabh Pant ने मौत को दी मात, आग लगने से पहले खुद शीशा तोड़कर बाहर निकले

कटे हुए घावों की प्लास्टिक सर्जरी, अब आज होगी एमआरआई

पंत की सेहत पर मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि उनके दिमाग और रीढ़ की एमआरआई के परिणाम सामान्य हैं। 25 वर्षीय Rishabh Pant ने अपने चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है, जबकि दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है। देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उन्हें घुटने के लिगामेंट की चोट का संदेह जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here