नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी वाली Team India इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। इसी दौरे से एक राहत की खबर टीम इंडिया के लिए आई है, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोरोना वायरस को मात दे दी है और वे इस संक्रमण से निजात पाने के बाद Team India के बायो-बबल में शामिल हो गए हैं। डरहम में खेले जा रहे अभ्यास मैच के दौरान रिषभ पंत ने बायो-बबल में एंट्री की है।
Tokyo Olympics: इस चैनल पर होगा खेलों का सीधा प्रसारण
ऋषभ पंत 8 जुलाई को हुए थे कोरोना संक्रमित
4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ये अच्छी बात है कि ऋषभ पंत कोरोना महामारी से उबर चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत का स्थान पक्का है। ऐसे में नॉटिंघम टेस्ट से पहले उनका टीम में शामिल होना,Team India को मानसिक रूप से भी मजबूत करता है। 8 जुलाई को रिषभ पंत को कोरोना से पॉजिटिव पाया गया था, क्योंकि वे शायद यूरो कप के एक मैच के दौरान किसी के संपर्क में आ गए थे।
Tokyo Olympics : महिला फुटबॉल शुरू, ब्राजील और ब्रिटेन जीते
BCCI ने ट्विटर पर दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने ट्विटर पर ऋषभ पंत की वापसी की घोषणा की। BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, “हैलो ऋषभ पंत, आपको वापस पाकर बहुत अच्छा लगा।” पंत ने यूके के दिशानिर्देशों के अनुसार 10 दिनों की अपनी आइसोलेशन अवधि पूरी कर ली है। साउथैंम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम के 20 दिनों के ब्रेक के दौरान उन्हें कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है Team India का ये फास्ट बॉलर
यूरो 2020 गेम में देखा गया था ऋषभ को
पंत को हाल ही में यूरो 2020 गेम में देखा गया था और यहां तक कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें भी अपलोड की थीं। BCCI की मेडिकल टीम ने भरत अरुण, गेंदबाजी कोच, रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन की पहचान दयानंद गरानी (थ्रोडाउन विशेषज्ञ सह मालिश करने वाले) के करीबी संपर्कों के रूप में की थी, जो 14 जुलाई को RT-PCR परीक्षणों के बाद टीम होटल में थे। ये सभी लोग 10 दिन के लिए आइसोलेशन में हैं।