लखनऊ। Rinku Singh: टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में रिंकू सिंह को जगह मिली है और अब वह यूपी टी20 लीग 2025 में दमदार खेल दिखा रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। गोरखपुर लायंस की टीम के खिलाफ उन्होंने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। अपनी पारी में रिंकू सिंह ने 8 शानदार छक्के भी जड़े। रिंकू की दमदार पारी की बदौलत मेरठ मैवरिक्स की टीम ने टारगेट आसानी से हासिल कर लिया।
Rinku Singh is 𝑲𝑰𝑵𝑮!
Watch live on @SonyLIV and @SonySportsNetwk. @rinkusingh235 | @UPCACricket #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #MMvsGGL [ Rinku Singh ] pic.twitter.com/04eMD4lem2
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 21, 2025
रिंकू सिंह ने खेली 108 रनों की पारी
IPL 2023: रिंकू द फिनिशर, रिंकू द फ्यूचर.. मीम्स की आई बाढ़, दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी की तारीफ
रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब आकाश दुबे और स्वास्तिक चिकारा जल्दी पवेलियन लौट गए। फिर रितुराज शर्मा और माधव कौशिक भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। ऐसे में 38 रनों पर ही टीम चार विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी। फिर Rinku Singh ने क्रीज पर कदम रखा और अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल से निकाल लिया। उन्होंने 48 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा। उनकी बल्लेबाजी के आगे गौर गोरखपुर लायंस के गेंदबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
𝑮𝒐𝒅’𝒔 𝑷𝒍𝒂𝒏, 𝑩𝒂𝒃𝒚 | @rinkusingh235
Watch live on @SonyLIV and @SonySportsNetwk. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #MMvsGGL pic.twitter.com/xSodreRP9Q
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 21, 2025
रिंकू सिंह ने दिखाई फार्म, प्लेइंग इलेवन की ठोकी दावेदारी
दूसरी तरफ गौर गोरखपुर लायंस की टीम के लिए कप्तान ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे। निशांत कुशवाहा ने 37 रन बनाए थे। इन दोनों प्लेयर्स ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। अंत में शिवम शर्मा ने 14 गेंदों में 25 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। गोरखपुर लायंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 167 रन बनाए। अब एशिया कप 2025 से पहले Rinku Singh ने प्रचंड फॉर्म दिखाई है और वह आगामी टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बड़े दावेदार बन गए हैं। रिंकू के पास वह काबिलियत है कि वह निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकें।