मुंबई। Rinku Singh: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। टूर्नामेंट के लिए हुए टीम चयन के साथ ही इस पर बवाल मचना भी शुरू हो गया है, क्योंकि श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के स्क्वाड में मौका नहीं मिला है। वहीं रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी एशिया कप की टीम में हैं। ऐसे में अब रिंकू सिंह के चयन को लेकर एक सवाल उठ खड़ा हुआ है। क्योंकि टी20 विश्व कप के बाद से रिंकू सिंह के इस फॉर्मेट में आंकड़े बहुत ही खराब हैं।
AUS vs SA: डेब्यू मैच में ही फंस गया यह अफ्रीकी स्पिनर, संदिग्ध एक्शन की शिकायत
रिंकू सिंह का औसत 25 से भी कम
Rinku Singh को मिल गई दुल्हनिया ! सपा सांसद प्रिया से रिश्ते की खबर, पिता ने बताई सच्चाई
भारतीय टीम क्रिकेट टीम पिछले साल 29 जून 2024 को टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफंीका को हराकर चैंपियन बनी थी। उसके बाद से रिंकू को टीम इंडिया के लिए कुल 18 टी20 मैचों में खेलने का मौका है। टी20 विश्व कप के बाद से Rinku Singh की बल्लेबाजी में काफी गिरावट देखे को मिली है। रिंकू सिंह भले टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम के लिए 18 मैचों में मैदान पर उतरे हो, लेकिन उन्हें सिर्फ 13 मैच में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है।
Vinod Kambli की तबियत नासाज, भाई बोले-प्लीज उनके लिए दुआ कीजिए
रिंकू ने 18 मैचों में बनाए 190 रन
Rinku Singh को मिला सगाई का तोहफा, यूपी सरकार ने बना दिया सरकारी अफसर
ऐसे में Rinku Singh के प्रदर्शन की बात करें तो इन 18 मैचों में रिंकू सिंह ने 21.11 की औसत से सिर्फ 190 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 53 रन का रहा है। हालांकि, रिंकू की टीम इंडिया में भूमिका एक फिनिशर की है और आखिर में उन्हें बहुत ही कम गेंदें भी खेलने को मिलती है। पांच मैच ऐसे रहे, जिसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। हालांकि, जिस पारी में बल्लेबाजी भी आई उसमें रिंकू कुछ खास असरदार नहीं दिखे। लेकिन इसके बावजूद रिंकू के एशिया कप में चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।