Rinku Singh को मिला सगाई का तोहफा, यूपी सरकार ने बना दिया सरकारी अफसर

524
Rinku Singh has been appointed as BSA by the UP government, latest sports update
Advertisement

लखनऊ। Rinku Singh: भारतीय टीम के होनहार क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। खेल जगत में सराहनीय प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जा रहा है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। रिंकू सिंह को यह नियुक्ति राज्य सरकार की उस नीति के तहत दी जा रही है, जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानपूर्वक शासकीय सेवाओं में स्थान दिया जाता है। 27 वर्षीय बल्लेबाज को जल्द से जल्द अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। दस्तावेजों की एक बार पुष्टि और सत्यापन होने के बाद उन्हें प्रोविजनल अपॉइंटमेंट दी जाएगी।

हाल ही में हुई थी रिंकू की सगाई

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर की सगाई समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ हुई है। इस दौरान देश के कई नामचीन हस्तियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि 18 नवंबर को वह एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे। मगर किसी कारणवश शादी की तारीख टाल दी गई है। बात करें Rinku Singh के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए दो वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से वनडे की दो पारियों में 27.5 की औसत से 55 और टी20 की 24 पारियों में 42 की औसत से 546 रन निकले हैं। बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया है। जहां वनडे की एक पारी में उन्हें एक और टी20 की एक पारी में दो सफलता हाथ लगी है।

ICC के नए नियमों से मच गया हडक़ंप, अब मैदान पर चलेगा अंपायर का राज

रिंकू सिंह के अलावा 6 और को मिला सम्मान

Rinku Singh अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ हो। उनके साथ 6 और खिलाडिय़ों को भी प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विभागों में नियुक्त करने का फैसला किया है। ये सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा चुके हैं और अब उन्हें उनके योगदान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वार सरकारी सेवा में जगह दी जा रही है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की चयन समिति की एक बैठक हुई, जिसमें 7 खिलाडिय़ों को उनके योगदान के चलते विभिन्न विभागों में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। इन सभी खिलाडिय़ों की भर्ती सीधी चयन प्रक्रिया के तहत की गई है, जो केवल अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों पर ही लागू होती है।

US Open 2025 badminton : श्रीकांत पहले राउंड में ही हारे, आकर्षि की शानदार जीत, तन्वी का बड़ा उलटफेर

किन खिलाडिय़ों को दिया गया कौन सा पद?

रिंकू सिंह: बेसिक एजुकेशन ऑफिसर

प्रवीण कुमार: डिप्टी एसपी

राजकुमार पाल: डिप्टी एसपी

अजीत सिंह: जिला पंचायती राज अधिकारी

सिमरन: जिला पंचायती राज अधिकारी

प्रीति पाल: खंड विकास अधिकारी

किरन बालियान: क्षेत्रीय वन अधिकारी

Share this…