जौनपुर। Rinku Singh : टीम इंडिया के धुंआधार बल्लेबाज Rinku Singh का रिश्ता जौनपुर के मछली शहर की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से होेने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है। चर्चाओं के अनुसार उनका रोका हो गया है और जल्दी ही दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने सगाई की खबर को फर्जी बताया है। उनके पिता ने कहा, ’क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर वालों ने उनके बड़े दामाद से रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बात की है। सपा विधायक तूफानी सरोज ने आगे कहा कि हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं। शादी का मामला है, इसलिये अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा लेकिन इन दोनों की सगाई की खबर सही नहीं है।’
प्रिया सरोज की गिनती देश की सबसे युवा सांसदों में होती है। जबकि रिंकू युवा टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज हैं। इस खबर के सामने आते ही Rinku Singh सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। उनके फैंस के लिए ये खबर किसी सेलिब्रेशन से कम साबित नहीं हुई।
Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj. 💍
– Many congratulations to them! ❤️ pic.twitter.com/7b7Hb0D2Em
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
पिता तूफानी सरोज ने कहा, अभी ऐसी कोई बात नहीं है। बेटी की सगाई की बात चल रही है। वहीं, जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज ने कहा, सांसद प्रिया सरोज की रिंकू सिंह से रिश्ते की बातचीत हो गई है, लेकिन अभी सगाई नहीं हुई है। प्रिया सरोज सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं। प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
U-19 Women’s T20 World Cup : यहां मिलेगा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और वेन्यू की जानकारी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 खेलेंगे Rinku Singh
रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले दो सालों से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
Team India के प्लेयर्स के लिए गाइड लाइन जारी, नियम तोड़े तो होगा एक्शन
कौन हैं प्रिया सरोज
प्रिया वाराणसी जनपद के पिंडरा तहसील के करखियांव की रहने वाली हैं। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था। 18 वर्ष की उम्र पार करते ही सपा की न केवल सक्रिय सदस्यता ले ली थी, बल्कि पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। महज 25 साल की आयु में वह भाजपा के कद्दावर नेता बीपी सरोज को हराकर लोकसभा तक पहुंचने में सफल रहीं। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। वो साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे।
Vijay Hazare Trophy के फाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी कर्नाटक, विदर्भ का पहला खिताबी मुकाबला
टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा है करियर
Rinku Singh ने 18 अगस्त 2023 को डबलिन में डेब्यू किया था। वे अब तक 3 फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। रिंकू ने 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 46.09 के एवरेज से 507 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं। रिंकू की गिनती हालिया दौर के सबसे तेज तर्रार भारतीय खिलाड़ियों में होने लगी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी रिंकू से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।