UAE में होंगे PSL के बाकी मैच, PCB को मिल गई अनुमति

0
485

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अबु धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) के बचे हुए मैच कराने की अनुमति मिल गई है। PCB ने गुरुवार को जानकारी दी कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार ने उन्हें पीएसएल के बाकी मैचों के आयोजन के लिए सभी प्रकार की अनुमति और छूट दे दी है।

Cricket: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कोच होंगे राहुल द्रविड़

PCB ने जताया आभार 

PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक बयान में कहा,” हम इससे खुश हैं क्योंकि अबु धाबी में पाकिस्‍तान सुपर लीग के छठे सीजन के बचे हुए मुकाबलों के आयोजन की शेष समस्याओं को दूर कर लिया गया है। हम यूएई सरकार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल के उनके समर्थन के लिए आभारी हैं।” इससे पहले बुधवार को पीसीबी ने कहा था कि यदि यूएइ सरकार से अगले 24 घंटों मंजूरी नहीं मिली तो पीएसएल को टाल दिया जाएगा।

Football: बर्नले को 3-0 से हराकर टॉप-4 में पहुंचा लिवरपूल

कोरोना की वजह से PSL को 4 मार्च को कर दिया था स्धगित

आपको बता दें कि PSL में खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद इस साल 4 मार्च को लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। स्थगित होने से पहले टूर्नामेंट के 14 मैच खेले गए थे।

World Test Championship final देखने के लिए इतने दर्शकों को मिली अनुमति

इससे पहले शेष मैचों को कराची में कराने का किया था फैसला

इसके बाद पीसीबी ने मार्च में स्थगित हुए पीएसएल के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन पहले एक से 20 जून तक कराची में कराने का निर्णय किया था। लेकिन देश में कोविड-19 की निगरानी करने वाले ‘नेशनल कमंड और ऑपरेशन ऑथोरिटी’ की सलाह पर इसे यूएई में कराने का फैसला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here