RCB: इन तीन कारणों से डूबी आईपीएल में कोहली की टीम की लुटिया

0
281
RCB out of IPL 2023 for these three reasons live updates

नई दिल्ली। RCB (रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर) ने अपने ही होम ग्राउंड चिन्नास्वामी के मैदान पर फैन्स का दिल तोड़ दिया। इंडियन प्रीमियर लीग में पहली ट्रॉफी उठाने का इतंजार इस साल भी खत्म नहीं हो सका। धमाकेदार अंदाज में सीजन का आगाज करने वाली बैंगलोर टीम की गाड़ी आखिर में पटरी से उतर गई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज 198 रन का बचाव करने में नाकाम रहे। आइए आपको बताते हैं किन तीन वजहों के चलते लगातार 16वें सीजन चकनाचूर हुआ आरसीबी का सपना।

IPL Playoff : ये टीमें टॉप-4 में, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल

RCB के लिए विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने तो खूब रन बनाए, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर एकदम खोखला नजर आया। मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज इस सीजन अपने प्रदर्शन से छाप नहीं छोड़ सका। दिनेश कार्तिक आईपीएल 2023 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, तो महिपाल लोमरोर और अनुज रावत जैसे युवा बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

IPL 2023: Gujrat Titans ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, प्लेऑफ में मुंबई

रंग में नहीं दिखे तेज गेंदबाज

रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की फास्ट बॉलिंग भी इस सीजन वो दमखम नजर नहीं आया। मोहम्मद सिराज कुछ हद तक छाप छोड़ने में सफल रहे, लेकिन बाकी गेंदबाज बड़े मैचों में औंधे मुंह गिरे। टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जाने वाले हर्षल पटेल की आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की।

IPL 2023: ग्रीन के शतक से जीती Mumbai Indians, हैदराबाद को दी करारी शिकस्त

बढ़िया स्पिनर की दिखाई दी कमी

RCB को इस सीजन एक बेहतरीन स्पिनर की कमी साफतौर पर खली। वानिंदु हसरंगा पिछले सीजन की तरफ इस बार अपनी स्पिन का जादू नहीं बिखेर सके। हसरंगा को छोड़कर बैंगलोर की टीम में कोई भी दमदार स्पिनर ऐसा नजर नहीं आया, जो बल्लेबाजों के लिए किसी भी तरह से परेशानी खड़ी कर सके। यही वजह है कि बीच के ओवरों में टीम रनों पर लगाम लगाने में बुरी तरह से नाकाम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here