RCA का मेगा प्लान, 33 जिलों में स्टेडियम बनाने की योजना, 6 सदस्यीय डवलपमेंट कमेटी का गठन

419
RCA will build stadiums in all 33 districts, 6-member development committee formed, Latest Sports News
Advertisement

जयपुर। RCA : प्रदेश स्तर पर क्रिकेट का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने की दिशा में आरसीए ने बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने क्रिकेट ग्राउंड एवं स्टेडियम डवलपमेंट कमेटी का गठन किया है। 6 सदस्यीय इस कमेटी का चेयरमैन आरसीए एडहॉक कमेटी के सदस्य आशीष तिवारी को बनाया गया है। ये कमेटी जिला स्तर पर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की रूपरेखा तैयार करेगी। इसके लिए कमेटी जिला क्रिकेट संघ के सहयोग से सीएसआर फंड जुटाकर निर्माण योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

AUS vs NZ: न्यूजीलैंड को एक साथ चार झटके, कप्तान सहित चार खिलाड़ी चोटिल; टीम से बाहर

हालांकि प्रदेश में जिला स्तर पर स्टेडियम निर्माण की इस योजना को पूरा होने में लंबा समय लगना तय है और बजट भी भारी-भरकम चाहिए होगा। लेकिन यही बात प्रशंसनीय है कि आरसीए ने कम से कम पहली बार ऐसा कुछ सोचा। अगर इस पहल पर अमल करते हुए कुछ जिलों में RCA काम शुरू भी कर सका तो बड़ी उपलब्धि होगी। जो निकट भविष्य में जिला स्तर पर क्रिकेट सुविधाओं में विकास के लिए अहम होगी।

Asia Cup से पहले टीम इंडिया को मिलेगा स्पांसर, इस कंपनी ने की पेशकश; प्रक्रिया शुरू

क्रिकेट ग्राउंड एवं स्टेडियम डवलपमेंट कमेटी समिति के सदस्य:

  1. आशीष तिवारी – चेयरमैन

  2. सत्यनारायण शर्मा – सदस्य

  3. ब्रज किशोर उपाध्याय – सदस्य

  4. पवन गोयल – सदस्य

  5. सुशील जैन – सदस्य

  6. गोविन्द स्वरुप उपाध्याय – सदस्य

  7. अरिष्ट सिंघवी – सदस्य

सभी जिलों में स्टेडियम निर्माण के प्रयास

RCA एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत ने बताया कि एडहॉक कमेटी राज्य के सभी जिला केंद्रों पर क्रिकेट के विकास व उत्थान के लिए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का प्रयास कर रही है। ताकि जिले के युवा खिलाडियों को उच्च स्तरीय खेल मैदान पर प्रशिक्षण व अपना प्रदर्शन दिखाने का अवसर प्राप्त हो।

कुमावत ने बताया कि इस योजना पर अमल करते हुए 6 सदस्यीय क्रिकेट ग्राउंड एवं स्टेडियम डवलपमेंट कमेटी का गठन किया गया है। एडहॉक कमेटी का प्रयास है कि राज्य स्तरीय सभी क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन समय पर और बेहतर तरीके से हो। इसी कारण कोशिश इस बात के लिए की जा रही है कि सभी जिलों का प्रतिनिधित्व इन प्रतियोगिताओं में हो।

Sachin Tendulkar को पसंद नहीं क्रिकेट का यह नियम, चाहते हैं तुरंत बदलाव

कैसे काम करेगी कमेटी

RCA एडहॉक कमेटी सदस्य आशीष तिवारी की अध्यक्षता वाली क्रिकेट ग्राउंड व स्टेडियम डवलपमेंट कमेटी राज्य के सभी 33 जिला केंद्रों पर क्रिकेट स्टेडियम के लिए आवश्यक भूमि को चिन्हित करेगी। इसके साथ ही भूमि भूमि के आवंटन, अनुबंध, लीज की प्रकिया को भी सरकार के सहयोग से शीघ्र पूरा करने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद स्टेडियम निर्माण में आरसीए के अतिरिक्त जिला क्रिकेट संघ भी अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही सीएसआर फंड जुटाने के भी पूरे प्रयास होंगे।

Share this…