RCA : सीनियर-जूनियर टीम के सपोर्ट स्टॉफ की घोषणा, कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का विवाद शुरू

1847
RCA, support staff of senior-junior team announced, controversy over conflict of interest, Breaking News
Advertisement

जयपुर। RCA की एडहॉक कमेटी ने विभिन्न आयु वर्ग की राजस्थान सीनियर-जूनियर (पुरुष व महिला) टीमों के लिए सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति कर दी है। अंशु जैन को सीनियर टीम का हेड कोच बनाया गया है। जबकि निखिल डोरू बैटिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं राकेश बत्रा सीनियर महिला टीम के हेड कोच होंगे। जबकि प्रियंका शर्मा को कोच नियुक्त किया गया है।

हालांकि घोषणा के साथ ही इन नियुक्तियों को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। जो हितों के टकराव यानी कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। साथ ही सपोर्ट स्टॉफ की सूची में कई नाम ऐसे भी शामिल हैं, जो जयपुर में ही या तो खुद की क्रिकेट एकेडमी संचालित कर रहे हैं या फिर निजी क्रिकेट एकेडमियों में कोचिंग दे रहे हैं।

Olympics 2028 से कटेगा पाकिस्तान का पत्ता, करारा झटका देने के मूड में ICC

कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का लगा आरोप

दरअसल, RCA एडहॉक कमेटी ने सपोर्ट स्टॉफ के तौर पर जिनकी नियुक्ति की है, उनमें से कई ऐसे नाम हैं, जिनके बच्चे ही आरसीए की विभिन्न आयुवर्ग की टीमों में पिछले सालों में खेल चुके हैं, या इस बार दावेदारी में हैं। इसी तरह इसी सूची में कई नाम ऐसे हैं जो जयपुर में चल रहीं निजी क्रिकेट एकेडमियों से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि टीमों के चयन को लेकर कमेटी सवालों के घेरे में आ गई है। सवाल ये उठने लगे हैं कि जिनके हित क्रिकेट एकेडमियों से जुड़े हुए हैं, या जिनके खुद के बच्चे टीम चयन की दौड़ में शामिल हैं क्या उन्हें कमेटियों में नियुक्ति दी जानी चाहिए थी।

इनकी नियुक्ति पर विवादों का साया 

RCA एडहॉक कमेटी द्वारा नियुक्त सपोर्ट स्टॉफ में शामिल ऐसे लोग जिनके बच्चे विभिन्न आयुवर्गों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, या दावेदारों की सूची में शामिल हैं। उनमें…

– राजस्थान सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच अंशु जैन
– अंडर-23 पुरुष टीम के बोलिंग कोच शैलेंद्र गहलोत
– अंडर-19 पुरुष टीम के बोलिंग कोच अफरोज खान
– राजस्थान सीनियर महिला टीम के हेड कोच राकेश बत्रा
– राजस्थान अंडर-23 महिला टीम के असिस्टेंट कोच सुरेंद्र सिंह राठौड़ का नाम शामिल है।

NZ vs ZIM: पूरी टीम पर भारी पड़े मैट हेनरी, अकेले निपटाए 6 बल्लेबाज; पहले ही दिन जिम्बाब्वे बेहाल

क्रिकेट एकेडमियों से जुड़ा सपोर्ट स्टॉफ

राकेश बत्रा
चंद्रपाल सिंह
सुरेंद्र सिंह राठौड़
जगसिमरण सिंह
पंकज गुप्ता
अभिजीत शर्मा
मोहम्मद अहमद

IND vs ENG: आज से करो या मरो का मुकाबला, बारिश करेगी परेशान; ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

क्या कहते हैं RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर

इस मामले में RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत का कहना है कि पूरी कोशिश की गई है कि जिस आयुवर्ग में किसी पूर्व खिलाड़ी का पुत्र या पुत्री खेल रही है, उसमें उसे नियुक्ति नहीं दी जाए। रही क्रिकेट एकेडमियों की बात, तो किसी भी हाल में टीमों के चयन में क्रिकेट एकेडमियों को दखल नहीं देने दिया जाएगा। राजस्थान की टीमों में चयन का एकमात्र आधार खिलाड़ी का प्रदर्शन होगा।

WCL 2025 में भारत-पाक मुकाबला रद्द, अब एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल

विभिन्न आयु वर्ग की राजस्थान पुरुष-महिला टीमों के सपोर्ट स्टाफ

राजस्थान सीनियर टीम (पुरुष)

अंशु जैन – हेड कोच
निखिल डोरू – बैटिंग कोच
अनूप दावे – बोलिंग कोच
चंद्रपाल सिंह = फील्डिंग कोच
मगन सिंह – फिजियो
राम सैनी – ट्रेनर
मोहन सिंह – मैनेजर

राजस्थान अंडर 23 टीम (पुरुष)

हरीश जोशी – हेड कोच
पुनीत यादव – बैटिंग कोच
शैलेन्द्र गहलोत – बोलिंग कोच
जगसिमरन सिंह – फील्डिंग कोच
उत्कर्ष – फिजियो
अखिल गर्ग – ट्रेनर

राजस्थान अंडर 19 टीम (पुरुष)

पंकज गुप्ता – हेड कोच
अभिजीत शर्मा – बैटिंग कोच
अफरोज खान – बोलिंग कोच
मो अहमद – फील्डिंग कोच
फरीद – फिजियो
ट्रेनर – लोकेन्द्र सिंह

राजस्थान अंडर 16 टीम (पुरुष)

अनिल सिन्हा – हेड कोच
विजय प्रकाश शर्मा – बैटिंग कोच
मनीष वर्मा – बोलिंग कोच
आबिद खान – फील्डिंग कोच
अरविन्द पलसानिया – फिजियो
दिलकान्त सिंह – ट्रेनर

राजस्थान अंडर 14 टीम (पुरुष)

अज़हरूद्दीन – कोच
अनिल यादव – अस्सिटेंट कोच
आयुष्मान शर्मा – फिजियो
किन्शित नागर – ट्रेनर

राजस्थान सीनियर महिला टीम

राकेश बत्रा – हेड कोच
प्रियंका शर्मा – कोच
गगनदीप – असिटेंट कोच
कविता पाटिल – ट्रेनर
वंदना पंवार – फिजियो
विजिता राज – मैनेजर

राजस्थान अंडर 23 महिला टीम

रेनू यादव – हेड कोच
नीतू वैद – कोच
सुरेंद्र सिंह राठौर – असिस्टेंट कोच
संपा मुखर्जी – ट्रेनर
मुस्कान पीपलवा – फिजियो
सोफी सिद्दू – मैनेजर

राजस्थान अंडर 19 महिला टीम

प्राजक्ता शिवड़कर – हेड कोच
पूर्णिमा सिंह – कोच
अभिषेक शर्मा – असिस्टेंट कोच
मृदुलता दीप – ट्रेनर
कोनिका भोजक – फिजियो
ज्वाला देवी जाट – मैनेजर

राजस्थान अंडर 15 महिला टीम

दीपाली शर्मा – हेड कोच
अभिषेक शर्मा – कोच
तन्वी उप्पल – ट्रेनर
सुमिता नायर – फिजियो

Share this…