जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की तदर्थ कार्यकारिणी के संयोजक जयदीप बिहानी आज सुबह RCA एकेडमी पहुंचे। वहां उन्होंने एनसीए के अंडर-16 (NCA U-16) प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों और स्टाफ से मुलाकात की। बिहानी ने एनसीए स्टाफ से RCA द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और उन्हें आश्वस्त किया कि इस केंद्र पर BCCI के मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
18 अप्रैल से RCA एकेडमी में शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर
जयदीप बिहानी ने जानकारी दी कि RCA एकेडमी पर प्रशिक्षण शिविर 18 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है और यह शिविर 14 मई, 2025 तक चलेगा। इस शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यों से अंडर-16 विजय मर्चेंट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए BCCI से क्वालिफाईड चार कोच, दो फिजियोथेरेपिस्ट और दो ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं, जो इन खिलाड़ियों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। साथ ही, वीडियो एनालिस्ट द्वारा सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है और वीडियो के माध्यम से खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
BCCI के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालन
एक माह के इस विशेष शिविर में खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस, फील्डिंग अभ्यास, मैच सिचुएशन प्रैक्टिस, जिम सेशन और स्विमिंग पूल सेशन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। पूरा कार्यक्रम बीसीसीआई और एनसीए द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। शिविर की शुरुआत में खिलाड़ियों के विभिन्न मेडिकल टेस्ट कराए जाते हैं और मेडिकल रूप से फिट पाए जाने पर ही उन्हें शिविर में शामिल किया जाता है।
Hockey में भी पाकिस्तान की फजीहत, उधारी नहीं चुकाई तो अजलान शाह कप 2025 से बाहर
RCA की उत्कृष्ट सुविधाओं को BCCI से मान्यता
गौरतलब है कि खिलाड़ियों को दी जा रही बेहतरीन सुविधाओं के चलते बीसीसीआई हर वर्ष RCA को अंडर-16, अंडर-19 या महिला प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपता है। इन शिविरों में प्रशिक्षण ले चुके कई खिलाड़ी आज आईपीएल और भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। इनमें ध्रुव जुरैल, रियान पराग और संजू सैमसन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।