RCA : जंग का मैदान बनी एड-हॉक कमेटी, मीटिंग में हंगामा, भ्रष्टाचार के मामले की होगी जांच

648
RCA, rajasthan cricket association ad hoc committee dispute, jaideep bihani, latest sports update
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोएिसएशन (RCA ) की एड-हॉक कमेटी इन दिनों जंग का मैदान बनी हुई है। कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी द्वारा आज बुलाई गई कमेटी की बैठक में भी राजस्थान क्रिकेट को लेकर कोई चर्चा नहीं हो पाई। मीटिंग में बिहाणी और उनके विरोधी गुट का नेतृत्व कर रहे धनंजय सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर ही चलते रहे। यही कारण रहा कि बिहाणी ने मीटिंग को स्थगित कर दिया।

इस दौरान RCA एड-हॉक कमेटी सदस्य धर्मवीर सिंह एवं विमल शर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया। ये कमेटी 3 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

RCA में जारी शह-मात का खेल, बिहाणी ने थमाया अब धनंजय को नोटिस, कर्मचारी ही कर रहे ठेकेदारी!

मीटिंग में हंगामा, धर्मवीर सिंह की एंट्री पर बवाल

जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में आयोजित की गई एड-हॉक कमेटी की मीटिंग को लेकर सुबह से ही गर्मा-गर्मी का माहौल था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बुलाई गई मीटिंग में कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी सहित सभी 6 सदस्य विमल शर्मा, धनंजय सिंह, धर्मवीर सिंह, रतन सिंह, हरिशचंद्र सिंह पहुंचे। इस पर बिहाणी ने धर्मवीर सिंह की एंट्री पर आपत्ति जता दी। उनका कहना था कि पाली जिला क्रिकेट संघ की मान्यता समाप्त कर दी गई है। धर्मवीर सिंह पाली के ही सचिव हैं, तो जब उनके संघ की मान्यता ही समाप्त हो चुकी है तो वो मीटिंग में नहीं बैठ सकते हैं।

IPL 2025 : गिल और सुदर्शन की जोड़ी आज तोड़ सकती है IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इस पर धनंजय सिंह और धर्मवीर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कमेटी संयोजक को किसी जिला संघ की मान्यता रद्द करने का अधिकार ही नहीं है। लिहाजा धर्मवीर सिंह को मीटिंग में शामिल होने की इजाजत दी जाए। इस पर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे। कोई नतीजा नहीं निकलने पर कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने मीटिंग को स्थगित कर दिया।

Malaysia Masters का खिताब चूके भारत के किदांबी श्रीकांत, चीन के विश्व नंबर-4 फेंग ने दी शिकस्त

भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित

मीटिंग के दौरान ही कमेटी सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोपों का मामला उठा। गौरतलब है कि RCA के ही एक फूड कैटरर ने पहले कमेटी सदस्य धर्मवीर सिंह पर 5 लाख रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद उसी व्यक्ति ने एक वीडियो जारी कर जैसलमेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा पर पैसे मांगने का आरोप जड़ दिया।

इसके बाद विमल शर्मा ने कमेटी संयोजक से मांग की थी कि प्रकरण की जांच करवाई जाए। इस पर अब मीटिंग के दौरान ही एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। ये कमेटी तीन दिनों में इस मामले की जांचकर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। कमेटी में टोंक जिला क्रिकेट संघ के सचिव विवके व्यास, जालोर क्रिकेट संघ के सचिव सतीश व्यास और डूंगरपुर क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन को शामिल किया गया है।

RCA- धनंजय के आरोपों पर बिहाणी का पलटवार, कहा- जो खुद फर्जीवाड़े में शामिल, अब नियम सिखा रहे हैं

कैसे होगा क्रिकेट का भला

RCA की एड-हॉक कमेटी में जिस तरह की गुटबाजी और आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। उससे ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये कमेटी राजस्थान में क्रिकेट का संचालन कर भी पाएगी। क्रिकेट का सीजन शुरू होने वाला है। कॉल्विन शील्ड होनी है, लेकिन तैयारियां सिफर दिखाई दे रही हैं। ऐसे में अब इस विवाद का सीधा असर क्रिकेट पर पड़ता दिखाई दे रहा है। प्रदेश के सीनियर क्रिकेटर क्रिकेट की इस बदहाली के चलते दूसरे राज्यों से संपर्क साध सकते हैं। एड-हॉक कमेटी के दोनों गुटों में कोई सामंजस्य बैठता दिखाई नहीं दे रहा है। लिहाजा अब बीसीसीआई और राज्य सरकार को ही इसमें दखल देना होगा।

इनका कहना है-

जब पाली की मान्यता ही समाप्त हो चुकी है तो धर्मवीर सिंह को मीटिंग में कैसे शामिल किया जा सकता है। भ्रष्टाचार के प्रकरण की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
– जयदीप बिहाणी, संयोजक, एड-हॉक कमेटी, आरसीए

हम तो चाहते थे कि क्रिकेट पर सार्थक चर्चा हो लेकिन संयोजक अपनी मनमानी करना चाह रहे हैं। कमेटी में बहुमत से ही फैसले किए जाएं। राजनीति नहीं करनी चाहिए।
– धनंजय सिंह, सदस्य, एड-हॉक कमेटी, आरसीए

पहले धर्मवीर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, फिर मुझ पर लगा दिए। इसके बाद मैने ही संयोजक महोदय को कहा था कि मामले की जांच करवाओ, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।
– विमल शर्मा, सदस्य, एड-हॉक कमेटी, आरसीए

Share this…