जयपुर। RCA : आखिरकार 15 महीने के अंतराल के बाद एसएमएस स्टेडियम परिसर स्थित राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के ऑफिस के ताले खुल गए। आरसीए की नई एड-हॉक कमेटी अब इसी ऑफिस से प्रदेश में क्रिकेट का संचालन करेगी। RCA Ad-hoc Committee 6 जुलाई को सुबह 11.11 बजे आरसीए एकेडमी स्थित आरसीए ऑफिस में ही विधिवत रूप से कार्यभार संभालेगी। इसी के साथ पिछले लंबे समय से चल रहे आरसीए और खेल विभाग के बीच के विवाद का भी पटाक्षेप होता दिखाई दे रहा है।
Wrestling : नाथद्वारा में कुश्ती अकादमी की स्थापना के लिए समिति गठित, खेलमंत्री का त्वरित निर्णय
दरअसल, RCA एडहॉक कमेटी (RCA Ad-hoc Committee) के सभी सदस्यों ने कन्वीनर डीडी कुमावत के नेतृत्व में हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात की थी। जिसके बाद आरसीए ऑफिस के ताले खुलना औपचारिकता भर रह गया था। नई कमेटी ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला था, इसी के चलते ये संकेत पहले भी मिल रहे थे कि आरसीए और खेल विभाग के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप करके ही कार्यभार संभाला जाएगा।
कुमावत ने लिया RCA ऑफिस का जायजा
आज सुबह RCA एड-हॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने आरसीए ऑफिस के ताले खुलवाए और ऑफिस का जायजा लिया। इस संबंध में कुमावत का कहना है कि आरसीए और खेल विभाग के बीच किसी तरह का कोई विवाद अब नहीं है। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए कमेटी काम करेगी। 6 जुलाई को कमेटी सदस्यों धनंजय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी व मोहित यादव सहित पूरी कमेटी अपना कार्यभार संभालेगी और आरसीए ऑफिस से ही अब प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों का संचालन होगा।
Chess : वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने दी टॉप सीड मैग्नस कार्लसन को मात
कमेटी लेना चाहती थी आरसीए ऑफिस
दरअसल, नई कमेटी के सभी सदस्यों ने ये मंशा जाहिर की थी कि आरसीए की एड-हॉक कमेटी RCA ऑफिस से ही काम-काज का संचालन करे। राज्य सरकार की भी यही इच्छा थी कि कमेटी और खेल विभाग के बीच जो तनातनी चल रही थी वो खत्म हो। यही कारण है कि सरकार से मिले संकेतों के बाद नई एड-हॉक कमेटी के लिए आरसीए ऑफिस को खोल दिया गया। सूत्रों का कहना है कि पुरानी कमेटी के बीच चल रहे अंदरूनी विवाद और खेल विभाग से रस्साकशी के चलते ही पिछले 15 महीने से ये ऑफिस बंद पड़ा था। कमेटी का पुनर्गठन कर दिया गया, लिहाजा विवाद भी खत्म कर दिए गए।