जोधपुर। RCA : जिला क्रिकेट संघ जोधपुर की नई कार्यकारिणी का गठन पूर्ण रूप से संपन्न हो गया है। सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता रमेश मेहता की देखरेख में हुए इस चुनाव में धनंजय सिंह को अध्यक्ष, अरिष्ठ सिंघवी को सचिव और भूपेन्द्र सिंह भाटी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
Rajasthan Royals : मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान खेलेगी “पिंक प्रॉमिस” मुकाबला
यह चुनाव राजस्थान खेल (पंजीकरण, मान्यता और एसोसिएशन का विनियमन) अधिनियम 2005 एवं संबंधित उपविधियों के अंतर्गत पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में रमेश मेहता ने भूमिका निभाई, जबकि राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की ओर से धर्मवीर सिंह शेखावत और भरतलाल (खेल अधिकारी) पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। नवगठित कार्यकारिणी में अन्य प्रमुख पदों पर त्रिभुवन सिंह भाटी, राजू सिंह, निरंजन सिंह राठौड़ और मोइन खान को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। नई कार्यकारिणी से जोधपुर क्रिकेट में संगठनात्मक मजबूती और बेहतर प्रबंधन की उम्मीद की जा रही है।