जयपुर। RCA : जयपुर में खेली जा रही राज्य स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब जोधपुर ने जीता। एसएमएस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में जोधपुर ने बीकानेर को 5 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीकानेर की टीम 183 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में जोधपुर ने 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। जोधपुर के जगदीश चौधरी को अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल घोषित किया गया।
INDW vs AUSW : मंधाना का रिकॉर्ड शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 रनों का लक्ष्य
विजेता टीम को 31 हजार का नकद पुरस्कार
RCA एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत और सदस्य पिंकेश पोरवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मोमेंटो प्रदान किये। विजेता टीम को 31000 व उपविजेता टीम को 21000 रूपए की इनामी राशि देने की घोषणा की।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज = कुशाग्र ओझा ( भीलवाड़ा )
- सर्वश्रेठ गेंदबाज = गौरव ( जोधपुर )
- प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी = सचिन लखेसर ( बीकानेर )
- फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी = जगदीश चौधरी
राजस्थान सीनियर वीमेन टीम की भी घोषणा
बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र की सीनियर वीमेन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान सीनियर वीमेन टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। टीम का चयन RCA द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर वीमेन ट्रॉफी, सीनियर वीमेन चैलेंजर ट्रॉफी व सीनियर वीमेन प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
चयनित खिलाड़ी –
आयुषी गर्ग, डिंपल कँवर, सुमित्रा कुमारी जाट, चंद्र ज्योत्सना भाटी, आरजू, कंचन हुड्डा, संगीता कुमावत, सिद्धि पवन शर्मा, सुमन मीणा, ज्योति चौधरी, उषा परेरिया, सोनल कलाल, शानू सेन, कौशल्या चौधरी, अक्षिता माहेशवरी, बबिता मीणा, गंगा, भावना मीणा, अर्चना योगी, याना वर्मा