RCA : U-19 प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ेंगे जोधपुर और बीकानेर

248
RCA, Jodhpur and Bikaner enter in the final of the U-19 competition, latest Cricket news
Advertisement

जयपुर, 16 सितम्बर। RCA : जोधुपर और बीकानेर ने RCA के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय U-19 प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को खेले सेमीफाइनल मुकाबलों में जोधपुर ने सवाई माधोपुर केा 3 विकेट से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में बीकानेर ने मेजबान जयपुर को 13 रनों से हराकर जोधुपर से खिताबी भिड़ंत तय की। फाइनल मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।

Smriti Mandhana फिर बनीं दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज

सवाई माधोपुर बनाम जोधपुर

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में जोधपुर ने सवाई माधोपुर को 3 विकेट से मात दी।

  • सवाई माधोपुर की पारी: पूरी टीम 237 रन पर सिमट गई। शोएब खान (54), रक्षित लुनावत (51), रक्षित श्रीमाल (39) और साहिब अबिचंदानी (38) ने अच्छी पारियां खेलीं।

  • जोधपुर की गेंदबाजी: शिवांग सिंह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दुष्यंत कच्छावा और गौरव ने 2-2 विकेट हासिल किए।

  • जोधपुर की पारी: लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 238/7 रन बनाए। शिवांग सिंह (71), दुष्यंत कच्छावा (नाबाद 51), कृष्णा (40) और आर्यन (36) ने टीम की जीत सुनिश्चित की।

Team India की टाइटल सपॉन्सर बनी अपोलो टायर्स, BCCI को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ का भुगतान

बीकानेर बनाम जयपुर

के.एल. सैनी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बीकानेर ने जयपुर को 13 रन से हराया।

  • बीकानेर की पारी: टीम 218 रन पर ऑलआउट हुई। सक्षम बिश्नोई (60), सचिन लखेसर (53) और हरेंद्र (41) ने अहम योगदान दिया।

  • जयपुर की गेंदबाजी: अविनाश यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि प्रखर शर्मा, पर्व झालानी और मनय ने 2-2 विकेट झटके।

  • जयपुर की पारी: लक्ष्य का पीछा करते हुए जयपुर की टीम 205 रन पर ढेर हो गई। मनय कटारिया (54), गौरव सैनी (48) और पर्व झालानी (31) ने संघर्ष किया।

  • बीकानेर की गेंदबाजी: सचिन सेन ने 4 विकेट झटके, जबकि विनोद कुमार और राजेश कुमार को 2-2 सफलता मिली।

Share this…