जयपुर, 5 जून । RCA : राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) ने आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 के लिए राजस्थान की विभिन्न आयु वर्ग की पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीमों के कोच, फिजियो और ट्रेनर जैसे सपोर्ट स्टाफ पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह निर्णय बीसीसीआई की आगामी घरेलू क्रिकेट गतिविधियों के संदर्भ में लिया गया है।
Colvin Shield के लिए जालौर की टीम घोषित, चंदन सिंह को सौंपी कप्तानी
RCA एडहॉक कमेटी के संयोजक एवं विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि संघ की सभी क्रिकेट गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों को एक स्वस्थ एवं मजबूत मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस बार भी सभी चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के क्रिकेटरों के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
French Open 2025 : नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में, टॉप सीड जैनिक सिनर से होगा मुकाबला
RCA की वेबसाइट (https://www.cricketrajasthan.in) पर आवेदन पत्र और आवश्यक योग्यता संबंधी मापदंड उपलब्ध हैं। सपोर्ट स्टाफ के आवेदन राजस्थान क्रिकेट संघ की Email id cricketoperations.rca@gmail.com पर भेज सकते हैं। जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 जून 2025 है।
Suryakumar Yadav की प्रचंड़ फार्म जारी, IPL के तुरंत बाद इस लीग में मचाया धमाल
पुरुष क्रिकेट टीम के लिए मांगे गए पद:
- सीनियर रणजी टीम, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 एवं अंडर-14 टीमों के लिए
- हेड कोच
- असिस्टेंट कोच
- बोलिंग कोच
- ट्रेनर
- फिजियो
RCB विक्ट्री परेड हादसे के बाद आया विराट कोहली का पहला रिएक्शन, लिखा-‘मैं टूट गया हूं..शब्द नहीं’!
महिला क्रिकेट टीम के लिए मांगे गए पद:
- सीनियर टीम, अंडर-23, अंडर-19 एवं अंडर-15 टीमों के लिए
- हेड कोच
- असिस्टेंट कोच
- बोलिंग कोच
- ट्रेनर
- फिजियो











































































