RCA में फिर बवाल, कन्वीनर के खिलाफ सदस्यों ने खोला मोर्चा, कुमावत बोले-फर्जी खिलाड़ी खिलाने का दबाव

167
RCA chaos, members open front against convener d d Kumawat, latest cricket news
file photo
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है। आरसीए की एडहॉक कमेटी कन्वीनर और सदस्यों के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है। इसके बाद अब सदस्यों ने कन्वीनर दीनदयाल कुमावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कमेटी ने चारों सदस्यों ने कुमावत द्वारा हाल ही में लिए गए फैसलों को एकतरफा और मनमाना बताते हुए उन्हें मानने से इनकार कर दिया। वहीं, कुमावत ने कमेटी सदस्यों की आपत्तियों को सिरे से ही खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन पर फर्जी खिलाड़ियों को टीमों में खिलाने का दबाव बनाया जा रहा है, जो वो किसी भी सूरत में नहीं करेंगे।

ICC Women’s WC: लगातार दो हार से ‘टेंशन में टीम इंडिया’, अब सेमीफाइनल के लिए करना होगा ये काम

कमेटी सदस्यों की बैठक, कई प्रस्ताव खारिज

RCA एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने एक बैठक की और बैठक में पूर्व में गठित सीनियर सलेक्शन कमेटी और लोकपाल की नियुक्ति को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर, मोहित यादव, आशीष तिवाड़ी और पिंकेश जैन ने आरोप लगाया कि कन्वीनर दीनदयाल कुमावत लगातार एकतरफा फैसले ले रहे हैं, जबकि किसी भी निर्णय से पहले समिति की सर्वसम्मति जरूरी थी।

PAK vs SA: रिकॉर्ड बनाकर भी खूब ‘बेइज्जत’ हुए बाबर आजम, मैदान से कमेंट्री बॉक्स तक भरपूर ड्रामा

सलेक्शन कमेटी के गठन में तोड़े नियम

सदस्यों का आरोप है कि कुमावत ने जिस सीनियर सिलेक्शन कमेटी का गठन किया, उसने नियमों के खिलाफ खिलाड़ियों का चयन किया। इसलिए इस सिलेक्शन कमेटी और उसके द्वारा चुनी गई टीम दोनों को भंग करने का फैसला किया गया है। वहीं इस मामले पर RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर कुमावत ने भी कड़ा रूख अपना लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं ब्लैकमेलिंग से डरने वाला नहीं हूं और किसी के दबाव में बिना परफॉर्मेंस वाले खिलाड़ियों का सलेक्शन किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा।

IND vs WI: आज चौथा दिन होगा निर्णायक, भारत को जल्द विकेटों की दरकार; पहले सत्र में ही हो जाएगा फैसला

मीटिंग बुलाने का अधिकार नहीं

RCA में सत्ता बदली, नई एड-हॉक कमेटी ने काम संभाला, जयपुर टीम को सौंपी कॉल्विन शील्ड

RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि एडहॉक कमेटी के सदस्यों के पास कन्वीनर की सहमति के बिना मीटिंग बुलाने का अधिकार नहीं है। आज जिन लोगों ने मीटिंग बुलाई है, उनमें से कई जयपुर में भी नहीं हैं। ऐसे में मीटिंग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कुमावत ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति से लेकर सिलेक्शन कमेटी के गठन तक सभी फैसले आरसीए की एजीएम में हुए। एजीएम में 33 में से 32 जिला संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सर्वसम्मति से हुए फैसलों पर अब विरोध कैसे जायज कहा जा सकता है।

ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत से हिली अंकतालिका, भारत को आज भी लगेगा झटका

मिराज स्टेडियम अनुबंध को नहीं मिलेगी मंजूरी

सदस्यों ने दावा किया कि दीन दयाल कुमावत ने RCA एडहॉक कमेटी की सहमति के बिना राजसमंद के मिराज स्टेडियम के साथ तीन माह का एग्रीमेंट (एग्रीमेंट) किया। ताकि वहां आरसीए की गतिविधियां संचालित की जा सके। चारों सदस्यों ने इसे आरसीए के आर्थिक हितों के विपरीत बताते हुए अनुबंध की अवधि पूरी होने के बाद इसे आगे न बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया है।

MGD RUN 3.0 में दिखी जोश और एकता की मिसाल

ब्लैकमेलिंग का दबाव मंजूर नहीं

RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने कहा कि दो मामलों पर मुख्यतौर पर सदस्यों का विरोध है। पहला लोकपाल की नियुक्ति और दूसरा उनकी इच्छानुसार खिलाड़ियों का चयन। दोनों ही मामलों में किसी तरह का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकपाल नियुक्ति एजीएम के निर्देशानुसार की गई है। वहीं खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा। किसी भी फर्जी खिलाड़ी को इनके दबाव में नहीं खिलाउंगा।

Share this…