RCA: चैलेंजर ट्रॉफी कल से, 8 टीमों में मुकाबला

0
1469

जयपुर। बीसीसीआई की अंडर 19 वीनू मांकड वनडे ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के माध्यम से किया जाएगा। RCA (Rajasthan Cricket Association) के तत्वावधान में इस अंडर 19 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन कल से जयपुर में किया जाएगा। आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि सलेक्शन टायल के आधार पर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए 8 टीमें बनाई गई हैं। जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। चैलेंजर ट्रॉफी के मैचों का आयोजन शनिवार, रविवार और सोमवार को किया जाएगा।

Tokyo Paralympics: पदक से चूकीं भारत की सकीना, पावरलिफ्टिंग में 5वें स्थान पर रहीं

चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमें

टीम ए- हर्षित गौड, आर्यन कोढी, देव यादव, अखिल कुमार, भावेशन लालचंदानी, हिमांशु राणा, निखिल शर्मा, निखिल सचदेवा (कप्तान), कनिश जाखड़, दर्पण कुमावत, आशीष मीणा, गणेश चौधरी, अभिषेक, जतिन शर्मा, लोकेश कुंतल।

टीम बी– सचिन यादव, अव्यांश सिंह, सचिन लखेसर, रितेश चौधरी, मो. तनवीर, अंकुश कुमार, अंकित, कुणाल राठौड़ (कप्तान), अनस मलिक, अंकित कुमार, हर्षल जैन, महजीत सिंह, जयेश पंडिता, शिवम ओझा, योगेश्वर।

टीम सी- कौस्तुभ भादन, हर्ष राज, हर्षवर्धन दुसाद, अजय आहुजा, अक्षत मेहता, साहिल भास्कर, अमान खान, प्रदीप सिंह राजपूत, धर्मवीर सैनी, मुकुल चौधरी, अजय कुमार, रितिक औदिच्य, आर्यन चंद्रा, कपिल, विनय चौधरी।

Tokyo Paralympics: तीरंदाजी में ज्योति बालियान 15वें स्थान पर रहीं

टीम डी- दर्शन जैन, पंकज जया, दिपांश मेहता, प्रेम परिहार, प्रखर गोधिया, चेतन शर्मा, राहुल गर्ग, अमन सिंह शेखावत, हर्ष जैन, पुष्पेंद्र (कप्तान), करन मीणा, किशना बंसल, शुभांग जोशी, गुलाब सिंह, परवेश राशिद।

टीम ई- जयवर्धन सिंह गहलोत, पार्थ पारीक, गजल शर्माद्व करण लांबा (कप्तान), राज शर्मा, मोंटी जायसवाल, मोहम्मद तसीन, भास्कर मीणा, सालुद्दीन, संग्राम सिंह, भव्य राज, मोहित भारद्वाज, इशान खान, आदित्यराज सिंह, आरिफ।

टीम एफ- प्रवीण चौधरी, चिराख सुखवाल, दिव्यांशु सिंह, विनायक तिवारी, प्रशांत माली, रोहन राजभर, सूर्यांश कटारिया, विनय आमेरिया, गर्वित भारद्वाज, प्रणय चपलोत, आर्यन किरदोलिया, मनीष परमार, सावरिया, धर्मेंद्र सैनी, फरदीन।

टीम जी- सोनाराम जाट (कप्तान), सर्वज्ञ पणेरी, राजवीर चांवरिया, निशांत गुर्जर, भवित, रोनित सिंह, अमित शर्मा, अशोक शर्मा, अभिषेक सिंह, मो. साद, करण राणावत, जितेंद्र, प्रेम पालीवाल, आदित्य बलाना, मानिफ शेख।

टीम एच- इशान यादव, रित्विक सिंह, हिमांशु पुजारी, मनय कटारिया, दिग्विजय गौड, गिरिराज पुरोहित, निलेश टांक, अनिरूद्ध चौहान, सिद्धार्थ शर्मा, मुकेश माली, शुभम वर्मा, अभिषेक प्रधान, नरेंद्र गुर्जर, साहिल सैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here