RCA: राजस्थान की सीनियर व जूनियर क्रिकेट टीमों के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान

0
322
RCA, Announcement of support staff of senior and junior cricket teams of Rajasthan
Advertisement

जयपुर। RCA एडहॉक कमेटी ने आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 में भाग लेने वाली राजस्थान क्रिकेट संघ की विभिन्न आयु वर्ग की पुरुष व महिला टीमों के सपोर्ट स्टाफ (कोच, फिजियो, ट्रेनर) का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में कमेटी ने आवेदन मांगे थे। इन आवेदनों पर 7 सितम्बर को आयोजित क्रिकेट एडवाइजर कमेटी की मीटिंग में चर्चा की गई थी। जिसके अनुसार अब RCA एडहॉक कमेटी ने सपोर्ट स्टॉफ के नामों की घोषणा कर दी है।

IND vs BAN : पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, पंत की वापसी, सरफराज-ध्रुव को जगह

सीनियर (पुरुष) –
राजेश बिश्नोई (सीनियर)- मुख्य कोच
पुनीत यादव- असिस्टेंट कोच
निशांत सिंह- बॉलिंग कोच
रवीन्द्र कुमार यादव- फिजियो
सुनील शेरोन- प्रशिक्षक

U-23 (पुरुष) –
अंशू जैन- मुख्य कोच
नवेंदु त्यागी- असिस्टेंट कोच
मो. अहमद- बॉलिंग कोच
उत्कर्ष- फिजियो
विजय कुमार शर्मा- प्रशिक्षक

Asian Champions Trophy में भारत ने चीन को दी मात, कल जापान से मुकाबला

U-19 (पुरुष) –
राकेश भातरा- मुख्य कोच
कौशल देवोरा- असिस्टेंट कोच
आबिद खान- बॉलिंग कोच
मगन सिंह- फिजियो
किंचित नागर- प्रशिक्षक

U-16 (पुरुष) –
पंकज गुप्ता- मुख्य कोच
दिनेश बिश्नोई- असिस्टेंट कोच
मनीष वर्मा- बॉलिंग कोच
प्रताप सिंह- फिजियो
विनय कुमार मीना- प्रशिक्षक

US Open : एरिना सबालेंका बनीं वीमेंस सिंगल्स की नई चैंपियन, चौथा ग्रैंडस्लैम जीता

U-14 (पुरुष) –
धीरज शर्मा- मुख्य कोच
रवि प्रकाश- असिस्टेंट कोच
अजहरूद्दीन- बॉलिंग कोच
आशीष जैन- फिजियो
लोकेन्द्र सिंह- प्रशिक्षक

सीनियर महिला –
जया शरम- प्रमुख कोच
एकता प्रमोद सिंह- असिस्टेंट कोच
वंदना पंवार- फिजियो
दिव्या वैष्णव- प्रशिक्षक

Rahul Dravid बने Rajasthan Royals के नए कोच, IPL खिताब दिलाने की जिम्मेदारी

U-23 महिला
रेनू यादव- हेड कोच
नीतू वेद- असिस्टेंट कोच
मुस्कान पीपलवा- फिजियो
संपा मुखर्जी- प्रशिक्षक

U-19 और U-15 महिला
प्राजक्ता श्रीवास्तव- मुख्य कोच
नीरेश कुमारी- असिस्टेंट कोच
कोनिका भोजक- फिजियो
पूजा परिहार- प्रशिक्षक