RCA : राजस्थान सीनियर महिला क्रिकेट टीम घोषित

174
RCA announced Rajasthan Senior Women's Cricket Team, latest cricket news
Advertisement

जयपुर। RCA : बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 के लिए राजस्थान सीनियर महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। RCA एडहॉक कमेटी के संयोजक डी. डी. कुमावत ने बताया कि इस टीम का चयन राजस्थान महिला चयन समिति ने किया है। चयन की प्रक्रिया राज्य स्तरीय सीनियर वीमेन ट्रॉफी और चैलेंजर ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पूरी की गई।

IND vs SL: साफ रनआउट को भी दिया ‘नॉट आउट’, ICC के इस नियम ने उड़ाए होश

राजस्थान सीनियर महिला टीम (2025-26)

  • आयुषी गर्ग

  • डिंपल कंवर

  • चंद्र ज्योत्सना भाटी

  • संगीता कुमावत

  • सिद्धि पवन शर्मा

  • सुमन मीणा

  • ज्योति चौधरी

  • सोनल कलाल

  • शानू सेन

  • कौशल्या चौधरी

  • अक्षिता महेश्वरी

  • बबीता मीणा

  • सुमित्रा जाट

  • अर्चना योगी

  • याना वर्मा

  • गंगा

Share this…