जयपुर। RCA: राजस्थान क्रिकेट संघ के खुद के क्रिकेट स्टेडियम बनने की राह फिर से खुलने वाली है। आरसीए एडहॉक कमेटी ने जयपुर के पास चौंप में निर्माणाधीन स्टेडियम का जायजा लिया। करीब दो साल से यहां निर्माण कार्य बंद पड़ा है। कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने अगले 7 दिनों में बंद निर्माण कार्य को फिर शुरू करते हुए अब तक हुए निर्माण कार्य और अनियमिताओं की जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी का गठन किया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि ‘हमारा टारगेट है कि अगले 2 साल में जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अपना खुद का स्टेडियम बनकर तैयार हो जाए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका उद्घाटन करें।
Asia Cup के लिए टीम चयन की कवायद शुरू, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय
स्टेडियम निर्माण के लिए नहीं है पैसों की कमी: कुमावत
RCA के नए स्टेडियम का खाका तैयार, इंदौर की फर्म ने दिया प्रेजेंटेशन
कुमावत ने बताया कि स्टेडियम निर्माण के लिए 260 करोड़ रुपए तो वेदांता ग्रुप द्वारा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को दिए जाएंगे। जबकि 85 करोड़ रुपए पंजाब नेशनल बैंक से स्टेडियम निर्माण का लोन स्वीकृत हो चुका है। इसके अलावा भी अगर और पैसे की जरूरत पड़ेगी। तो RCA और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसमें आर्थिक मदद करेगा। लेकिन स्टेडियम का निर्माण होकर रहेगा। ईडी द्वारा चौंप स्टेडियम की जांच को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दीनदयाल कुमावत ने कहा- हम किसी भी तरह की जांच को प्रभावित नहीं करेंगे। जिस भी व्यक्ति ने स्टेडियम के निर्माण को लेकर गड़बड़ी या अनियमिताएं की है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। लेकिन किसी भी कारण से स्टेडियम का निर्माण नहीं रुकना चाहिए।
अब तक 220 करोड़ रुपए खर्च, अनियमितताओं की होगी जांच
कुमावत ने कहा कि सबसे पहले हम अब तक हुए स्टेडियम निर्माण की गुणवत्ता जांच करेंगे। अगर किसी तरह की गड़बड़ी या अनियमित पाई जाएगी। तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उसे निर्माण में सुधार किया जाएगा। हम नहीं चाहते कि किसी एक व्यक्ति की गलती की सजा राजस्थान के युवा खिलाडिय़ों और क्रिकेट को उठानी पड़े। कुमावत ने बताया कि RCA के चौंप स्टेडियम के निर्माण में अब तक 220 करोड़ रुपए का काम किया जा चुका है। ऐसे में निर्माण से जुड़ी और अब तक हुई अनियमितताओं की जांच के लिए हमने एक तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है। जिसमें पिंकेश पोरवाल, मोहित यादव और आशीष तिवाड़ी को इस पूरी जांच की जिम्मेदारी दी गई है।