RCA एड-हॉक कमेटी ने किया मिराज स्टेडियम का दौरा, एमओयू पर सहमति !

473
RCA ad-hoc committee visits Miraj Stadium, agrees on MoU, Rajasthan, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान में आईपीएल और बीसीसीआई-आरसीए के मैचों का आयोजन जयपुर के साथ-साथ संभाग स्तर पर करवाने की भूमिका तैयार हो गई है। RCA की एड-हॉक कमेटी ने इस बात की पूरी तैयारी कर ली है कि जयपुर के साथ ही प्रदेश में लगभग हर संभाग में आरसीए के पास स्टेडियम उपलब्ध हों ताकि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट्स के लिए अनावश्यक यात्रा नहीं करनी पड़े। इसी के तहत शनिवार को आरसीए की एड-हॉक कमेटी ने नाथद्वारा स्थित मिराज स्टेडियम का दौरा किया। बातचीत अंतिम दौर में है और अगले कुछ दिनों में मिराज स्टेडियम और आरसीए के बीच एमओयू भी हो सकता है। हालांकि इस पूरी कवायद के लिए एसएमएस स्टेडियम को लेकर स्पोर्ट्स काउंसिल से आए दिन होने वाले विवाद को भी अहम कारण माना जा रहा है।

Volleyball : एशियन मेंस U16 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत का धमाका, जापान को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

नाथद्वारा के साथ ही RCA एड-हॉक कमेटी उदयपुर में 2, जोधपुर और राजसमंद में एक-एक स्टेडियम का और दौरा करेगी। इसके साथ ही जयपुर सहित कुल 6 स्टेडियम आरसीए की लिस्ट में शामिल होंगे। जहां भविष्य में क्रिकेटिंग इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। वहीं एसएमएस स्टेडियम को लेकर आरसीए और स्पोर्ट्स काउंसिल के बीच चल रहे विवाद में सोमवार का दिन अहम रहेगा। एड-हॉक कमेटी कन्वीनर डी डी कुमावत ने बताया कि सोमवार को काउंसिल के साथ मीटिंग है, जिसमें स्टेडियम को लेकर निर्णय हो जाएगा।

Asia Cup संकट में, ACC चीफ बनकर मनमानी कर रहा मोहसीन नकवी; BCCI करेगा बॉयकॉट

मिराज स्टेडियम पहुंची RCA की टीम

RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डी डी कुमावत ने शनिवार को कमेटी सदस्य पिंकेश पोरवाल व मोहित यादव के साथ मिराज स्टेडियम का दौरा किया और वहां मौजूद संसाधनों के बारे में जानकारी ली। दरअसल, कुछ दिन पहले मिराट क्रिकेट स्टेडियम संचालकों की ओर से एड-हॉक कमेटी को प्रस्ताव दिया गया था कि यदि कमेटी चाहे तो बीसीसीआई और आरसीए के डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स के साथ ही विभिन्न क्रिकेटिंग इवेंट्स मिराज स्टेडियम में आयोजित किए जा सकते हैं।

एड-हॉक कमेटी कन्वीनर डी डी कुमावत ने बताया कि कमेटी सदस्यों के साथ नाथद्वारा पहुंचकर मिराज क्रिकेट स्टेडियम का व्यापक निरिक्षण किया गया। इसमें विशेष रूप से क्रिकेट मैदान, पिच, पवेलियन, मीडिया बॉक्स, मैच ऑफिशल्स से जुड़ी सुविधाएं, वीवीआईपी जोन और दर्शक दीर्घा शामिल रहीं। कुमावत ने कहा कि कमेटी मिराज स्टेडियम के खेल मैदान सहित सभी सुविधाओं से संतुष्ट है।

Hockey : सीनियर महिला हॉकी के नेशनल कैंप की घोषणा, 40 खिलाड़ियों का चयन, टारगेट पर एशिया कप

दोनों पक्षों में एमओयू की तैयारी

निरीक्षण के बाद RCA कमेटी सदस्यों ने मिराज क्रिकेट स्टेडियम संचालकों से बातचीत की। इस दौरान आरसीए और मिराज ग्रुप के बीच स्टेडियम को लेकर एक एमओयू करने पर भी तकरीबन सहमति बन गई है। एमओयू की शर्तों पर भी इस दौरान चर्चा की गई। एड-हॉक कमेटी भी तकरीबन ये मन बना चुकी है कि ये एमओयू हो जाए, ताकि एसएमएस स्टेडियम पर आरसीए की निर्भरता को खत्म किया जा सके।

Share this…