RCA में सत्ता बदली, नई एड-हॉक कमेटी ने काम संभाला, जयपुर टीम को सौंपी कॉल्विन शील्ड

420
RCA ad-hoc committee took over, Colvin Shield handed over to Jaipur team, latest sports update
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में आज औपचारिक रूप से सत्ता परिवर्तन हो गया। एडहॉक कमेटी के नए कन्वीनर डीडी कुमावत तथा सदस्य धनंजय खींवसर, आशीष तिवाड़ी, पिंकेश पोरवाल व मोहित यादव ने आरसीए ऑफिस में कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कन्वीनर डीडी कुमावत ने साफ कहा कि जो कुछ भी विवाद था वो बीत गया है। नई RCA ad-hoc committee सिर्फ राजस्थान में क्रिकेट के सफल संचालन पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके लिए एड-हॉक कमेटी राज्य सरकार, खेल विभाग और स्पोर्ट्स काउंसिल से पूरी तरह समन्वय बनाकर रखेगी।

IND vs ENG U-19 : वैभव सूर्यवंशी के धमाकों में उड़ा इंग्लैंड, टीम इंडिया ने 55 रनों से जीता चौथ वनडे, सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त

पदभार गृहण समारोह के दौरान कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत विवादित विषयों से पूरी तरह दूरी बनाते दिखाई दिए। पिछली कमेटी के निर्णयों को रिव्यू करने के मसले पर भी उन्होंने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा। सिर्फ ये कहकर मामले को टालने की कोशिश की कि जो सही निर्णय हैं, वो जारी रहेंगे और जो विवादित विषय हैं, उन पर मिल बैठक सभी कमेटी सदस्य सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे।

IND vs ENG 2nd test : आज टीम इंडिया करेगी ‘बर्मिंघम फतह’, जीत के साथ सीरीज बराबरी की तैयारी

आरसीए के चुनाव रहेंगे प्राथमिकता में

RCA एड-हॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत ने कहा कि उनकी कमेटी सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करेगी। आरसीए के चुनाव करवाना कमेटी की प्राथमिकता में रहेगा। इस संबंध में सभी जिला संघों के साथ बातचीत होगी। कुछ जिला संघों से जुड़े प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। ऐसे में सभी से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालकर चुनावों पर फोकस किया जाएगा।

Neeraj Chopra ने जीता NC Classic 2025, 86.18 मीटर थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल

जयपुर टीम को सौंपी कॉल्विन शील्ड

पदभार गृहण समारोह के बाद RCA एड-हॉक कमेटी ने कॉल्विन शील्ड की वर्तमान विजेता जयपुर टीम को शील्ड सौंपी। इस अवसर पर टीम के कप्तान मानवेंद्र सिंह, उपकप्तान अभिजीत तोमर सहित टीम के सभी खिलाड़ी और जयपुर जिले की एड-हॉक कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे। गौरतलब है कि कॉल्विन शील्ड के मौजूदा सत्र में विजेता रहने के बाद भी जयपुर टीम को शील्ड नहीं सौंपी गई थी। ये शील्ड आरसीए ऑफिस में ही बंद थी। अब ऑफिस के ताले खुलने के साथ ही शील्ड भी निकालकर विजेता टीम को सौंप दी गई।

Share this…