RCA : पूर्व क्रिकेटर्स की आरसीए को खरी-खरी, कोच से लेकर BCCI के शेड्यूल का रखो ध्यान

432
RCA ad-hoc committee, former cricketers committee meeting, Latest Sports Update
Advertisement

एड-हॉक कमेटी तैयार, पूर्व क्रिकेटर्स की सिफारिशों पर लगेगी मुहर

जयपुर। RCA : ’राजस्थान में क्रिकेट को पटरी पर लाना है तो हर स्तर की डोमेस्टिक क्रिकेट में अनुभवी कोच लगाओ। इसके अलावा जिला संघों की टीमों में गेस्ट प्लेयर की संख्या भी तय करो। साथ ही डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स के आयोजन को बीसीसीआई के शेड्यूल को ध्यान में रखकर तैयार किया जाए, ताकि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ने का मौका मिला।’

ये तमाम खरी-खरी बातें प्रदेश के पूर्व क्रिकेटर्स ने आज RCA एड-हॉक कमेटी के सामने रखीं। मौका था आरसीए द्वारा गठित पूर्व क्रिकेटर्स की पहली मीटिंग का। मीटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व क्रिकेटर्स ने हर उस पहलू को छूने का प्रयास किया, जिसके कारण राजस्थान में क्रिकेट और क्रिकेटर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व क्रिकेटर्स ने अपने अहम सुझाव आरसीए के समक्ष रखे। कुलमिलाकर पूरा फोकस इसी बात पर था कि प्रदेश में क्रिकेट की स्थिति में सुधार कैसे हो।

बैठक के बाद एड-हॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर्स की सिफारिशों पर गहन विचार विमर्श किया गया है। कमेटी खिलाड़ियों की हर मांग और सहूलियत को अपनी प्राथमिकता में रखेगी और उसी आधार पर राजस्थान क्रिकेट के डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स का खाका तैयार किया जाएगा।

IND vs ENG : इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमटी, जसप्रीत बुमराह को 5 विकेट

कमेटी ने दिए ये अहम सुझाव

– राज्य में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट्स को BCCI के शेड्यूल को ध्यान में रख आयोजित किया जाए।

– प्रतियोगिताओं की पूर्व तैयारियों के लिए विभिन्न आयु वर्ग के पुरुष-महिला प्रशिक्षण शिविर अनुभवी कोच व प्रशिक्षकों की निगरानी में आयोजित किए जाएं।

– बीसीसीआई के टूर्नामेंट्स में खेलने वाली प्रदेश की विभिन्न आयुवर्ग की पुरुष-महिला टीमों की तैयारियों के लिए अन्य राज्य संघों की टीमों से अभ्यास मैचों का आयोजन किया जाए।

– आरसीए द्वारा आयोजित होने स्टेट लेवल टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाली जिला संघों की टीमों में गेस्ट प्लेयर की संख्या व उपयोगिता को तय किया जाए

Wimbledon 2025 : सिनियाकोवा-वरबीक ने जीता मिश्रित युगल खिताब, फाइनल में स्टेफनी-सैलिसबरी को शिकस्त

महिला क्रिकेट पर होगा विशेष फोकस

RCA की एड-हॉक कमेटी के कन्वीनर डीडी कुमावत ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में महिला क्रिकेट पर विशेष फोकस किया जाएगा। आरसीए महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं को विकसित करेगा। इसके लिए इंटरनेशनल लेवल के कोच भी नियुक्त करने पड़े तो ऐसा भी किया जाएगा। कोशिश इसी बात की है कि राजस्थान की बेटी भी अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम रोशन करे।

SL vs BAN: टी20 में भी श्रीलंका का दबदबा, पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

मीटिंग में ये रहे उपस्थित

RCA अकादमी पर आयोजित मीटिंग में आरसीए एड-हॉक कमेटी संयोजक डीडी कुमावत, सदस्य पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी उपस्थित थे। पूर्व खिलाडियों में पंकज सिंह, राहुल कांवट, अंशु जैन, रोहित झालानी, विलास जोशी, कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र गहलोत, ज़ाकिर हुसैन, शमशेर सिंह, अंकित लांबा, नलिन जैन, अनूप दवे, गंगोत्री चौहान, कोमल चौधरी मौजूद रहे।

Share this…