RCA- धनंजय के आरोपों पर बिहाणी का पलटवार, कहा- जो खुद फर्जीवाड़े में शामिल, अब नियम सिखा रहे हैं

1412
Advertisement

जयपुर। RCA एडहॉक कमेटी के 4 सदस्यों के आरोपों पर कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने जबर्दस्त पलटवार किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ये मीटिंग पूरी तरह असंवैधानिक और गैरकानूनी है। जिन सदस्यों ने ये मीटिंग की वो गंभीर आर्थिक अनियमितताओं में लिप्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सब कारगुजारी एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर की जा रही है। जो सदस्य संयोजक होने के नाते मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, ये ही व्यक्ति पहले आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ फोटो खिंचवाते दिखाई देते थे।

RCA एडहॉक कमेटी में फिर बवाल, 4 सदस्यों ने खोला संयोजक बिहाणी के खिलाफ मोर्चा, जड़े गंभीर आरोप

बिहाणी ने RCA एडहॉक कमेटी (ad-hoc Committee) सदस्य धनंजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धनंजय सिंह खुद फर्जीवाड़ा करके जोधपुर क्रिकेट संघ का खुद को अध्यक्ष बता रहे हैं। नागौर क्रिकेट संघ से उन्होंने इस्तीफा दिया नहीं और जोधपुर से चुनाव लड़ लिया। जो व्यक्ति खुद गलत तरीके से एक जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बना है, वो संयोजक पर नियमों का पालन नहीं करने का आरोप कैसे लगा सकता है।

Asia Cup 2025 : भारत का खेलने से इनकार! BCCI की दो टूक; पाक से जुड़े आयोजन में खेलना संभव नहीं

अनियमितताओं में घिरे हैं आरोप लगाने वाले- बिहाणी

RCA एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने आरोप लगाया कि बैठक में उपस्थित धर्मवीर सिंह और रतन सिंह तो खुद आर्थिक अनियमितताओं में फंसे हुए हैं। धर्मवीर सिंह ने पाली में गलत तरीके से चुनाव करवाए। इसके अलावा उनके खिलाफ आर्थिक अनियमितता को लेकर लिखित में शिकायत आई हुई है। बिहाणी ने कहा, ’रतन सिंह ने भी अभी तक बीकानेर का हिसाब नहीं दिया है। इन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं। यही कारण है कि अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। खुद फंस रहे हैं, इसलिए खुद को बचाने के लिए ये सब नौटंकी कर रहे हैं।’

Athletics : सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए जयपुर एथलेटिक्स टीम का सलेक्शन ट्रायल 8 जून को

किसके इशारे पर आरोप, ये सब जानते हैं

बिहाणी ने कहा, ’जिन सदस्यों ने आज मीटिंग कर मुझ पर आरोप लगा, उन्हें देखकर ही सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन सबके पीछे कौन व्यक्ति है। मीटिंग में शामिल एक सदस्य ने खुद मुझे फोन पर बताया कि पीए ने फोनकर मीटिंग में जाने के लिए कहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा है क्या कि ये कौन कर रहा है। लेकिन जब मुझ पर सीधे आरोप लगाए हैं तो लड़ाई भी खुली ही होगी। हर फर्जीवाड़े का जवाब देना पड़ेगा। मुझ पर किसी का दबाव नहीं है, जो है वो सबके सामने रखूंगा अब।’

KL Rahul ने आईपीएल 2025 में रचा इतिहास, विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला

नियमों की जानकारी नहीं है

बिहाणी ने कहा कि मीटिंग बुलाने को सिर्फ बतौर संयोजक वो खुद ही अधिकृत हैं। इसके अलावा मीटिंग के लिए 7 दिन का नोटिस देना पड़ता है। फिर आज की मीटिंग की कानूनी वैधता क्या है। उन्होंने कहा कि धर्मवीर सिंह आरोप लगा रहे हैं कि RCA एडहॉक कमेटी का काम सिर्फ चुनाव करवाना है। अगर ऐसा है तो साल भर से जो क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी ने करवाए, उनमें धर्मवीर सिंह ने सहमति क्यों दी।

Share this…