Ravindra Jadeja ने रणजी में झटके 8 विकेट, अब एक फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर फैसला

0
230
Ravindra Jadeja took 8 wickets in Ranji trophy, will decide to play against Australia on February 1

हैदराबाद। Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार दिख रहे हैं। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है लेकिन उन्हें इससे पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। इस कड़ी में यह ऑलराउंडर इन दिनों चेन्नई में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे हैं। तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में वह टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं।

IND vs NZ: आज से टी20 की जंग, पृथ्वी शॉ बैठेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग XI

मैदान पर वापसी को तैयार रवींद्र जडेजा, रिपोर्ट का इंतजार

हालांकि इस रणजी मैच से बाद जडेजा को राष्ट्रीय किकेट एकेडमी में अपना फिटनेस टेस्ट देने जाने होगा। इसके बाद एनसीए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक फरवरी तक अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करा देगा। हालांकि यह टेस्ट औपचारिकता मात्र दिख रहा है क्योंकि रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे Ravindra Jadeja तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में करीब 41 ओवर फेंककर 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई जडेजा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज की तैयारी को लेकर फिटनेस रिपोर्ट के बाद फैसला करेगा।

Babar Azam बने ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे का अवॉर्ड भी किया अपने नाम

अब पूरी तरह फिट नजर आ रहे जडेजा

जडेजा घुटने की चोट के बाद वापसी की तैयारी में हैं, जिसकी पिछले वर्ष सितम्बर में सर्जरी हुई थी। इस चोट के कारण वह क्रिकेट एक्शन से बाहर थे। Ravindra Jadeja पिछले साल एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे, यहां मैच के दौरान उनके घुटने की पुरानी चोट फिर से उबर आई थी, जिसके बाद उन्हें इसका ऑपरेशन कराना पड़ा और इसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए। हालांकि अब IND vs AUS  टेस्ट सीरीज सो पहले जडेजा पूरी तरह फिट नजर आ रहे है।

Asia Cup 2023 पर बहरीन में होगा अंतिम फैसला, आमने-सामने होंगे बीसीसीआई और पीसीबी

पहला टेस्ट मैच नौ से, 2 फरवरी से टीम इंडिया का कैंप

भारत का सीरीज पूर्व कैम्प दो फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहा है। पहला मैच नौ फरवरी से नागपुर में खेला जाना है, जिसके बाद नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में मैच होंगे। इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले Ravindra Jadeja का फिट होना टीम के लिए अच्छी खबर है। इस बीच रिपोर्ट में कहा गया है कि ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ कलाई में दर्द के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here