ICC: फरवरी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने Ravichandran Ashwin

0
706
Ravichandran Ashwin becomes the best ICC player of month latest sports

Ravichandran Ashwin ने एक सीरीज में चटकाए थे 32 विकेट

नई दिल्ली। ICC ने मंगलवार को फरवरी माह का ‘ICC player of month’ अवार्ड की घोषणा कर दी। जिसमें पुरुष वर्ग में ICC player of month के विजेता Ravichandran Ashwin बने हैं, जबकि महिला वर्ग में ये खिताब इंग्लैंड की Tammy Beaumont ने जीता है। इस अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ियों को नामित किया गया था। फरवरी में शानदार प्रदर्शन के दम पर अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और वेस्टइंडीज की युवा बल्लेबाजी सनसनी काइल मेयर्स को मात दी।

जानिए कौन होगी Jasprit Bumrah की दुल्हन

गेंद के साथ-साथ बल्ले से दिखाया कमाल

Ravichandran Ashwin ने फरवरी माह में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले। जिसमें चेन्नई के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 106 रन बनाकर भारत के लिए मैच बनाया था।  उन्होंने अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट में अपने विकेट की संख्या को 400 के पार पहुंचा दिया। कुल 176 रन बनाने के साथ 24 विकेट लेकर अश्विन पुरूष वर्ग में फरवरी महीने के नामांकन के हकदार थे। हालांकि चार मैच की सीरीज खत्म होते-होते उन्होंने अपने विकेट की संख्या 32 कर ली।

IPL 2021: Rajasthan Royals रॉयल्‍स कर सकता है अहम बदलाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ये भी रहे दावेदार

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने भी बल्ले और गेंद से प्रभावित किया था, उन्होंने भारत के खिलाफ फरवरी में खेले गए तीन टेस्ट मैच में कुल 333 रन बनाए और 6 विकेट झटके थे। पिछले महीने भी ICC player of month नामांकन में जगह पाने वाले रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच में 218 रन बनाए थे। तीसरे दावेदार वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज मेयर्स थे, जिन्होेने फरवरी में ही बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण करते हुए दूसरी पारी में 210 रन बनाए, जिससे उनकी टीम 395 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।

6 एक्टिव खिलाड़ी बने SAI में Coach

ICC player of month अवार्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय Ravichandran Ashwin 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICCने 2021 की शुरुआत में ही मासिक अवॉर्ड की घोषणा की थी, जिसमें जनवरी के महीने में ICC Player of the Month का खिताब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने जीता था। वहीं, फरवरी महीने के विजेता की घोषणा भी आइसीसी ने कर दी है। जिसमें Ravichandran Ashwin  ने यह अवार्ड जीता है। वे यह अवार्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here