Rashid Khan ने रचा इतिहास, पूरे किए 200 वनडे विकेट

240
Rashid Khan created history, completed 200 ODI wickets, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Rashid Khan : अबू धाबी में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। टीम की इस जीत में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और स्टार स्पिनर Rashid Khan का अहम योगदान रहा। जहां उमरजई ने गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाया, वहीं राशिद खान ने वनडे क्रिकेट में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया।

Smriti Mandhana ने रचा नया इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन

राशिद खान ने हासिल किया बड़ा माइलस्टोन

27 वर्षीय Rashid Khan ने अपने वनडे करियर की 107वीं पारी में यह बड़ा माइलस्टोन हासिल किया। उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज को एलबीडब्ल्यू आउट कर 200 विकेट पूरे किए। इस उपलब्धि के साथ ही राशिद अफगानिस्तान के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा विकेट शतक पूरा किया।

इस मैच में राशिद ने अपने 10 ओवर में केवल 38 रन देकर 3 विकेट झटके और लगातार दबाव बनाए रखा। दिलचस्प बात यह है कि उनसे पहले सिर्फ मोहम्मद शमी, सकलैन मुश्ताक और मिशेल स्टार्क ही इतने कम मैचों में यह आंकड़ा छू पाए थे। यह दर्शाता है कि राशिद का प्रदर्शन कितना निरंतर और प्रभावशाली रहा है।

Mohammed Shami की वापसी, बंगाल रणजी टीम में शामिल

अजमतुल्लाह उमरजई बने अफगानिस्तान की जीत के सूत्रधार

अजमतुल्लाह उमरजई ने मैच के दोनों चरणों में बेहतरीन खेल दिखाया। पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और बांग्लादेश की पारी को रोकने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब उमरजई ने 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Rashid Khan ने बनाया ये रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को पछाड़ा

Shubman Gill ने रोहित-विराट की तारीफ में पढे़ कसीदे, बोले- हमें दोनों की जरूरत है

अफगानिस्तान का मजबूत चेज

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 221 रन पर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 47.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 226 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह ने शानदार अर्धशतक लगाए, जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 33 रन का योगदान दिया।

IND vs WI दूसरा टेस्ट कल से, बुमराह-सुदर्शन बाहर; पडिक्कल की एंट्री, प्लेइंग XI में दिखेंगे कई बदलाव

बांग्लादेश के लिए हसन महमूद की मेहनत बेकार गई

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 4 विकेट लेकर अफगान बल्लेबाजों को परेशान किया, लेकिन बाकी गेंदबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल पाया। टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग में भी कई कमजोरियां दिखीं, जिनका फायदा अफगानिस्तान ने उठाते हुए मैच पर पूरी तरह कब्जा कर लिया।

Share this…