Ranji Trophy: टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ की दमदार दस्तक, लगा डाली ट्रिपल सेंचुरी

0
406
Ranji Trophy Prithvi Shaw strong knock for Team India, scored triple century
Advertisement

गोवाहाटी। Ranji Trophy: लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कुछ खिलाड़ियों को इग्नोर किया जा रहा है। उसी में से एक नाम है अंडर-19 विश्व विजेता टीम इंडिया के कप्तान रहे पृथ्वी शॉ का। सलामी बल्लेबाज को लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार उन्होंने जो किया है उससे निश्चित ही इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दे डाला है।

पृथ्वी शॉ ने Ranji Trophy 2022-23 के मुकाबले में असम के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी ठोकी और बताया कि क्यों अब उन्हें टीम इंडिया से बाहर रखना जायज नहीं है। वो भी तब जब केएल राहुल लगातार फ्लॉप चल रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से टेस्ट मैच खेले नहीं हैं। शॉ ने असम के खिलाफ शानदार खेल जारी रखा और बुधवार को वह 383 गेंदों पर 379 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कई बार शॉ सोशल मीडिया पर भी टीम में नहीं सेलेक्ट किए जाने पर निराशा व्यक्त करते रहे हैं।

Umran Malik ने पकड़ी 156 की रफ्तार, अब निशाने पर खुद का ही एक और रिकॉर्ड

लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं शॉ

पृथ्वी शॉ की बात करें तो वह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार भारतीय टीम के लिए 2021 में श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे खेलते देखा गया था। टेस्ट मैच में तो वह 2020 के बाद से जगह नहीं बना पाए हैं। आखिरी बार वह उसी टेस्ट मैच में नजर आए थे जिसमें टीम इंडिया एडिलेड के ग्राउंड पर महज 36 रन बनाकर सिमट गई थी। उनके ऊपर प्रतिबंधित सिरप लेने का आरोप लगा था और इसके अलावा उनकी फिटनेस का इश्यू भी चर्चा में था। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और Ranji Trophy में दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी के लिए सेलेक्टर्स के दरवाजे खटखटा रहे हैं।

PAK vs NZ: दूसरा वनडे आज, न्यूजीलैड बराबरी करने और सीरीज कब्जाने उतरेगा पाकिस्तान

उतार-चढ़ाव भरा है पृथ्वी शॉ का करियर रिकॉर्ड

शॉ के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं। 9 पारियों में 1 शतक और दो अर्धशतक के साथ उनके नाम 339 रन दर्ज हैं। वहीं 6 वनडे में वह सिर्फ 189 रन बना पाए हैं तो टी20 डेब्यू में शॉ खाता भी नहीं खोल पाए थे। शॉ ने टेस्ट के जरिए अपने इंटरनेशनल डेब्यू में शतक जरूर लगाया था लेकिन अभी भी उनका खास छाप छोडऩा बाकी है। Ranji Trophy में शॉ की यह पहली ट्रिपल सेंचुरी है। इससे पहले फर्स्ट क्लास में उनका सर्वाधिक स्कोर 202 नाबाद था और लिस्ट ए में उन्होंने 227 रनों का बेस्ट स्कोर बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here